CBSE सीधी भर्ती 2025 :जूनियर असिस्टेंट और अधीक्षक के 200 से ज्यादा भर्ती पदों के लिए यहाँ पे आवेदन करे ,यहां आवेदन का सीधा लिंक दिया है.

Hetal Chudasma

CBSE  सीधी भर्ती : CBSE  ने  अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट  के 212 पद पर भर्ती शुरू कर दी है. जिस के लिए आवेदन 31 जनवरी 2025 तक बंध हो जायेगा. अधीक्षक के लिए उम्मीदवार की डिग्री और टायपिंग में  कुशलता होना  अनिवार्य है. और जूनियर असिस्टेंट के लिए 12 पास की योग्यता आवश्यक है. सिलेक्शन के लिए 2 परीक्षा होती हैं. और एक कौशल परीक्षण शामिल है.

 

CBSE सीधी भर्ती 2025

CBSE यानि की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION) ने अधीक्षक और जूनियर असिस्टेंट के जगह पर भर्ती जारी की है. इसके लिए उम्मीदवार CBSE  की  ऑफिसियल  वेबसाइट http://cbse.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अर्जी कर सकते है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 को है इसके बाद इस वेबसाइट की विंडो क्लोज हो जाएगी. CBSE की और से विभिन्न पदों पर कुल 212 भर्तियां उपलब्ध है. और इच्छुक उम्मीदवारो को आवेदन करने से पहले यह तय कर लेना चाहिए के वे किस फील्ड़ के लिए योग्य है.

CBSE सीधी भर्ती 2025 कि शर्ते

CBSE यानि  की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION) की इस भर्ती की योग्यता प्राप्त करने के लिए आधिकारिक अधिसुचना में बताये गए शिक्षण और साल पूरा होना जरूरी है. जिसमे अधीक्षक पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री ,कंप्यूटर  में कुशलता और अंग्रेजी में 35  शब्द प्रति मिनिट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनिट की टाइपिंग स्पीड होना अनिवार्य है. और जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों को टाइपिंग स्पीड और 12 वि पास होना अनिवार्य है.

CBSE भर्ती 2025 पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

1 . स्टेप : CBSE  की ऑफिसियल वेबसाइट पर http://cbse.gov.in पर जाए.

2 .स्टेप :हेडर मेनू में “रिक्रूटमेंट” टैब पर जा के क्लिक करे

3 .स्टेप : “जूनियर असिस्टेंट और सुपरिंटेंडेंट 2025 की भर्ती” विकल्प चुनें

4 . स्टेप :लॉगिन क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और जन्म तारीख ) प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें

5 . स्टेप :आवेदन पत्र में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक डिटेल्स भरे

6 . स्टेप : हाल की पासपोर्ट साइज़ फोटो और अपनी सिग्नेचर आवश्यक डॉक्यूमेंट पर  अपलोड करे.

इसी तरह से आपका आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.

Share This Article
Leave a comment