चीनी स्मार्टफ़ोन Vivo X200 सीरिज भारत में लांच, 200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आकर्षक कीमत 

Yash Bhavsar

Vivo X200 Pro Launched in India: फ़ोन कंपनी Vivo ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Series को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.  फ़ोन बहुत ही दमदार फीचर्स और आकर्षक प्रयास के साथ उपलब्ध है। Vivo X200 और Vivo X200 Pro दोनों ही स्मार्टफ़ोन MediaTek Dimensity 940 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारें गए है. 

Untitled Project 4

Vivo X200, Vivo X200 Pro Specification Launch Live Update

Vivo X200 के फीचर्स

Vivo X200 में आपको 6.67- इंच का 10-bit OLED LTPS Quad-Curved डिस्प्ले हैं जिसमे HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है. यह डिस्प्ले ना सिर्फ बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देता हैं बाली 4,500 निट्स की ब्राइटनेस भी प्रदान करता है इसे पावर देने के लिए 5,800mAh की शक्तिशाली और बड़ी बैटरी दी गई है। जिसके साथ आपको 90Wका फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो कि एक अच्छा यूज़र एक्सपीरियंस देने के साथ ही लंबे समय तक फ़ोन के साथ आपका सम्बन्ध बनाए रखता है। 

Realme 14 Pro Smartphone Price: दिसम्बर-जनवरी में हो सकते हैं भारत में लांच, जानिये कीमत और रिपोर्ट

Vivo X200 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिलते हैं जिसमे (Sony IMX 921 Main Sensor, 50MP Sony IMX882 Telephoto Lens, and a 50 MP Ultra-Wide-Angle Camera) शामिल है. 

Vivo X200 Pro के फीचर्स

Vivo X200 Pro में आपको इसकी निचली सीरिज के समान ही डिस्प्ले देखने को मिलती है. हालांकि, इसमें कुछ बदलाव भी शामिल हैं, जैसे इसमें आपको LTPO पैनेल का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. 

Redmi Note 14 Pro 5G से उठा पर्दा, जानिये कितनी हैं कीमत 

अब विवो प्रो वेरिएंट के कुछ ख़ास फीचर भी जान लेते हैं जो की इसे किलर लुक देते है. स्मार्टफ़ोन में 200MP का Zeiss APO Telephoto Sensor and Vivo’s V3+ Imaging Chip हैं जो की विडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता को और भी एडवांस बना देती हैं जैसे यह 4K HDR cinematic portrait Video और 60fp पर 10-bit log Video Recording प्रदान करता है. 

Vivo X200 Series की कीमत 

Vivo X200 की कीमत (12GB+256GB) वेरिएंट के लिए ₹65,999 का भुगतान करना पड़ सकता है. इसके अलावा Vivo X200 (16+512GB) वेरिएंट के लिए शुरूआती कीमत ₹71,999  राखी गयी है. 

Vivo X200 की कीमत की बात करें तो (16+512GB)  वेरिएंट के लिए शुरूआती रकम ₹94,999 राखी गयी है.

Vivo X200 के लिए सेल कब लगेगी? 

Vivo X200 फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिये उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप सेल का इंतजार कर रहे हैं तो आप आसानी से 19 दिसंबर 2024 को इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं साथ ही आप ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए भी फ़ोन को ऑर्डर कर सकते है।अगर आप आर्डर के लिए एचडीएफसी बैंक और कुछ चुनिंदा कार्डों का चयन करते हैं तब आपको कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को आप बिना ब्याज वाली ईएमआइ पर भी मंगवा सकते है। 

 

Share This Article
Leave a comment