CISF Constable, Fireman Admit Card 2024: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने साल 2024 के लिए कांस्टेबल (फायरमैन) दस्तावेज सत्यापन (DV), शारीरिक दक्षता परीक्षा PET और मानक परिक्षण PST के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आधिकारिक रूप से एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
16 दिसम्बर जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 1130 सीआईएसएफ पदों को भरने हेतु 16 दिसम्बर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है. जिन उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया हैं वे आसानी से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
CISF Constable, Fireman Admit Card 2024 ने जारी किये एडमिट कार्ड, जानें सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
CISF Constable, Fireman Admit Card 2024 Download Link
24 दिसम्बर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक सीआईएसएफ अग्निशामक शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार आसानी से CISFकांस्टेबल फायरमैन एडमिट कार्ड 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.पर दोव्न्लोड़ किया जा सकता है.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जिन्होंने भारती के लिए आवेदन किया हैं वे PET/PST/DV के लिए अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पंजीकरण आईडी और पासवर्ड के जरिये देख सकते है.
CISF Constable, Fireman Admit Card 2024 डाउनलोड कैसे करें?
CISF Constable, Fireman Admit Card 2024 को देखने के लिए सुचना निम्नलिखित हैं कृपया प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर लेवें.
- 2024 के लिए CISF कांस्टेबल फायरमैन PET/PST/DV एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov पर विस्ट कर लेना हैं उसके बाद आपको नीचें बताई गयी स्टेप्स को फॉलो कर लेना है.
- सबसे पहले CISF की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ जाइए.
- अब अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जावें.
- PET/PST/DV के लिए एडमिट कार्ड के डाउनलोड लिंक पर क्लीक कर देवें.
- अब आगामी परीक्षाओं के अपना एडमिट कार्ड कर लेवें और उसे प्रिंट करवा लेवें.
बता दे, CISF,PET और PST के लिए परीक्षा 24 दिसम्बर 2024 को देश के विभिन्न संस्थानों द्वारा आयोजित की जायगी. परीक्षा केंद्र पर समय से उपस्थित होने के साथ ही अपने आवश्यक दस्तावेज भी जरुर साथ ले जावें. परीक्षा 20 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अथवा CISF द्वारा जारी की गयी अधिसूचना को दुबारा से पढ़ लेवें.