दिल्ली वायु प्रदूषण: मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 15 साल से ज़्यादा पुराने वाहनों को 31 मार्च के बाद ईंधन नहीं मिलेगा.
1 मार्च 2025 को दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए यह फैसला किया है की ,31 मार्च के बाद 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा.
यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में में वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए प्रमुख नीतिगत निर्णयों और उपायों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकों के बाद साझा की.
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बैठक के दौरान कहा की ,उन्होंने बीमारियों और उनके उपचारों का पता लगाने की कोशिश की,और पिछली सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने जल और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.और मंत्री ने दावा किया, ‘‘धनराशि का उपयोग नहीं किया गया.’’
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ” प्रदूषण के तीन विषय हैं- धूल प्रदूषण, वाहन प्रदूषण, निर्माण प्रदूषण. उन्होंने कहा हमें बाहर से आने वाले वाहनों के बारे में जानकारी नहीं है. और उसकी वजह से ज्यादा मात्रा में प्रदूषण फ़ैल सकता है. इसीलिए हमने 31 मार्च, 2025 के बाद 15 साल से ज़्यादा पुराने वाहनों को ईंधन देना बंद करने का फ़ैसला किया है.”
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि एक टीम ऐसे वाहनों की पहचान करेगी,जो 15 साल से ज्यादा पुराना होगा.
इसके अलावा भी प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए अन्य कदमों के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा, “हम डीयू के छात्रों को पौधारोपण अभियान में शामिल कर रहे हैं. हम प्रदूषण फैलाने वाले बड़े संगठनों की पहचान कर रहे हैं, और हम उन्हें गैजेट के ज़रिए प्रदूषण रोकने का निर्देश दे रहे हैं”
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिसरा ने कहा कि सरकार दिल्ली हवाई अड्डे सहित ऊंची इमारतों, होटलों, वाणिज्यिक परिसरों में स्मॉग गन लगाना कम्पलसरी बना रही है.
इसी दौरान सिरसा जी ने यह भी कहा की , “बंजर भूमि पर नये जंगल उगेंगे.”
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कहा की ,सरकार ने फैसला लिया है की ,क्लाउड सीडिंग के लिए जो भी अनुमति चाहिए, वह ली जाएगी. पर्यावरण मंत्री ने कहा की ,हम सुनिश्चित करेंगे की जब दिल्लीमे प्रदूषण बहुत ज्यादा हो ,तब क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश कराई जा सके और दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रण में रखा जा सके.”
इस दौरान केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार 1 मार्च को को वायु गुणवत्ता 126 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई है.