सरकारी नौकरिया 2025 : कुछ आवेदन की सिमा नजदीक आ रही है,इसीलिए छात्रों को सलाह दी जाती है ,की वे इस अवसर को न चुके और बिना देरी किए आवेदन करे.
सरकारी नौकरिया :
पुरे भारत देश के विभिन्न भागो में 20,700 से भी ज्यादा सरकारी नौकरी के पद उपलब्ध है. जिस के लिए आवेदन या अप्लीकेशन करने के लिए इस महीने यानि की जनवरी 2025 तक का समय है. इनमे से कुछ आवेदनों की सिमा नजदीक आ रही है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है की अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है ,तो जल्द ही आवेदन करे या एप्लीकेशन फॉर्म भरे. और सरकारी भर्ती का ये खास मौका न चुके.
SBI clerk भर्ती :
भारतीय स्टेट बैंक यानि की SBI बैंक ने क्लर्क के 13 ,735 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 दिसंबर 2024 को की गई थी. और इस आवेदन की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2025 को है. इसके योग्य उम्मीदवार आधिकारिक SBI वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अर्जी या आवेदन कर सकते है.
UPSSSC में भर्ती :
UPSSC यानि की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uttar pradesh subordinate services selection commission) ने जूनियर असिस्टेंट 2,702 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसकी आवेदन की प्रोसेस ऑनलाइन होगी . जिसकी शुरुआत 23 दिसंबर 2024 को हुई थी और 22 जनवरी 2025 को इसकी अंतिम तारीख होगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड के लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखनी चाहिए.
RAILWAY में भर्ती :
रेलवे मंत्रालय की मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड कैटेगरी में एक बड़ी भर्ती अभियान की घोषणा की गई है. जिसमे कई सारे विभागों में भर्तियां होने वाली है. जिसमे देखे तो पीजीटी शिक्षक, जूनियर हिंदी अनुवादक, लाइब्रेरियन, वैज्ञानिक सहायक और सरकारी वकील इतने पदों पर भर्ती होने वाली है. कुल मिला कर 1, 036 विभिन्न भागो में भर्तियां होने वाली है. इसकी आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी और अंतिम तारीख 6 फरवरी 2025 है. उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है.
RPSC सीनियर शिक्षक भर्ती :
RPSC यानि राजस्थान लोक सेवा आयोग (rajsthan public service commission) ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. जिसमे माध्यमिक विभाग में 8 विषयो में 2,129 भर्तियां हैं. इसकी आवदेन प्रक्रिया की शुरुआत 26 दिसंबर 2024 को हो गई है. और इसकी अंतिम तारीख 24 जनवरी 2025 को है. इस भर्ती के लिए आपको एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
MPESB भर्ती :
MPESB यानि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (madhyprdesh employees selection board) ने नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल भूमिकाओं सहित ग्रुप 5 के पदों के लिए भर्ती जारी की है. इस भर्तियों में 1,170 भर्ती के पद खाली है. इस आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 की है. जिस उम्मीदवार को आवेदन करना है वो कर सकते है.