Honda Amaze ZX Live Launch: हौंडा अमेज पर अटकी ग्राहकों की नजर, सभी कारों में 60 फिसदी बुकिंग

Yash Bhavsar

Honda Amaze ZX 2025 Live Launch: होंडा कोर्स इंडिया ने तीसरी जनरेशन अमेज भारत में लांच की है. इसे सभी भारतीयों से लगातार प्यार मिल रहा है. बता दे, 16 दिसम्बर से कार की टेस्ट ड्राइव का शुभारम्भ हो जाएगा. आप आसानी से इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते है. दिसम्बर के बाद से ही कार डिलीवरी भी शुरू कर दी जायेगी. Honda Amaze ZX 2024 की शुरूआती कीमत 8 लाख रूपये है. 

MixCollage 13 Dec 2024 05 29 PM 3023

Honda Amaze ZX 2025 फीचर

जापानी वाहन निर्माता कम्पनी Honda की और से भारतीय बाजार में Amaze को Compact Sedan Car सेगमेंट में पेश किया गया है. कार को कई शानदार फीचर से लेस किया गया हैं जिसे ग्राहक बहुत पसंद कर रहे है. हौंडा अमेज में अडवांस असिस्टंट फीचर (ADAS) को जोड़ा गया हैं इस फीचर के साथ लेस ये भारत की सबसे सस्ती कार है. 2025 होंडा जेडएक्स में आपको एलइडी प्रोजेक्टर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल. लेन वाच कैमरा और ऑटो हैण्डलेप्स जैसे कई शानदार फीचर देखने को मिल जाते है. 

नई होंडा अमेज 2025 में आपको हौंडा एलिवेट की तरह ही केबिन भी देखने को मिल जाता है. कार में एप्पल-एंड्राइड का सपोर्ट, वायरलेस चार्जर. पुश बटन, रियर एसी, वाच कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसी भी कई सुविधाएं देखने को मिलती है. 

Honda Amaze ZX 2025 कितना माइलेज देती है

हौंडा अमेज 2025 के साथ 1,2 लीटर चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये 5 स्पीड मैन्युअल और गियरबॉक्स के साथ आता है. कार का इजन 90 एचपी की ताकत के साथ 110 एनएम का टर्क जनरेट करता है. हौंडा कम्पनी के दावें के अनुसार, अमेज में आसानी से 19.46 किमी/लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है. 

सेफ्टी के मामले में क्या कहती हैं होंडा 

सेफ्टी के लिहाज से कार में 6 एयरबेग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वाच कैमरा के साथ और भी कई फीचर देखने को मिल सकते है. कार की कम कीमत के साथ इसे सेफ्टी के नजरियें से भी सुरक्षित माना गया है. 

होंडा अमेज का शानदार डिजाइन 

होंडा अमेज 2025 जेडएक्स सीरिज को काफी शानदार डिजाइन किया गया है. इसका लुक इसे काफी शानदार और अलग बनाता है. इसके अगले हिस्से में हैण्डलेप्स और एलइडी डीआरएल देखने को मिलते है ज्सिमे आपको क्रोम फिन्शिंग देखने को मिल जाती है. यहा आपको नए ड्यूल टोन-15 इंच के एलाय व्हील, नई ग्रील देखने को मिलती हैं साथ ही ऐसे कई ऐडऑन आप्शन भी आपको मिलते हैं जो की कार की सुन्दरता को और भी ज्यादा बढ़ा देते है. 

Share This Article
Leave a comment