IAF Agniveer Result 2024 Out: अग्नीविर इंटेक 02/2025 परीक्षा परिणाम हुए जारी! ऐसें करें चेक 

Yash Bhavsar

IAF Agniveer Exam Result 2024 Live: भारतीय वायुसेना 19 दिसम्बर, गुरूवार को CASB इन्डियन एयरफाॅर्स 02/2025 फेस वन के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. 

सभी उम्मीदवार आसानी से 19 नवंम्बर को अग्नीवीर वायु सेना के लिए जारी की गयी लिखित परीक्षा के फेस-1 के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर के देख सकते है. 

MixCollage 19 Dec 2024 10 02 PM 3196

IAF Agniveer Phase-1 Written Exam Result 2024 Out: Details 

IAF Agniveer फेस-1 लिखित परीक्षा के रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको डायरेक्ट लिंक लेख के अंत में दे दी जायेगी. उम्मीदवार चयन सूचि को डाउनलोड करने के लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को अपने पास सुरक्षित रख लेवें. 

How to Check IAF Agniveer Phase-1 Written Exam Result 2024

Agniveer Exam Result को ऑनलाइन चेक करने के लिए आप नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करें. 
  • सबसे पहले IAF Agniveer Vayu, “agnipathvayu.cdac.in”  की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. 
  • अब होम पेज पर Phase-1 Online Exam for AgniveerVayu Intake 02/2025 के लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब लॉग इन पेज पर अपने “User Name” और “ID Password” के माध्यम से लॉग इन कर लेवें. 
  • लॉग इन कर लेने के बाद आप आसानी से अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है. 
  • भविष्य के लिंये रिजल्ट का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लेवें. 

वायु सेना चरण-2 परीक्षा 2024-25 कब होगी? 

अग्निवीर फेस-1 परिणाम जारी होने के बाद कट ऑफ जारी होगा जिसके बाद शोर्टलिस्ट उम्मीदवारों को अग्निवीर फेस-2 परीक्षा 2024-25 के लिए नया एडमिट कार्ड रजिस्टर ईमेल आईडी के माध्यम से भेज दिया जाएगा. इसके अलावा शोर्टलिस्ट उम्मीदवार CASB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी फेस-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. सभी विद्यार्थियों को पोर्टल पर अपने दस्तावेज और नामित ASC पर चरण 2 के लिए निधारित तिथि पर रिपोर्ट करना आवश्यक है. अधिक जानकारी के CASB नोटिफिकेशन जारी होने का इन्तजार करें. विधार्थियों को लगातार सुचना पर अपनी नजर बनाये रखनी है. 

 

Share This Article
Leave a comment