IAF अग्निवीरवायु भर्ती 2024 : रिक्वायरमेंट विंडो खुली है,डिटेल्स चेक करे

Hetal Chudasma

IAF  यानि की भारतीय वायु सेना (indian air force) है. भारतीय वायु सेना के पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को IAF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा के कर सकते है.

 

भारतीय वायु सेना (IAF) ने अविवाहित पुरुषो और महिलाओ के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आपको भी IAS  में जॉब करनी है तो जल्दी से IAS  की ऑफिसियल वेबसाइट http://vayu.agnipath.cdac.inपर जाके पद के लिए आवेदन कर सकते है. रिक्वायरमेंट की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2025 रात 11 बजे तक की है.

IAF भारतीय वायु सेना भर्ती 2025 :पात्रता मापदंड

वय मर्यादा : उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बिच का होना चाहिए. नामांकन के समय उम्मीदवार की उम्र 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

वैवाहिक स्थिति : केवल  अनमैरिड व्यक्ति ही भारतीय वायु सेना में भर्ती हो सकते है.  महिला उम्मीदवारों को चार साल की सगाई अवधि के दौरान गर्भवती न होने के लिए भी सहमत होना चाहिए

IAF भारतीय वायु सेना भर्ती 2025 :शैक्षणिक लायकात

विज्ञान के छात्र (science student )

गणित और भौतिकी के साथ 12 वि कक्षा में पास होना चाहिए. जिसमे कम से कम 50 % कूल अंक और 50 % अंग्रेजी में प्राप्त होने चाहिए.

या फिर इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर विज्ञान/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन वर्ष डिप्लोमा  50% कुल अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स  में अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ पूरा किया हो (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में यदि अंग्रेजी डिप्लोमा कोर्स  हिस्सा नहीं थी)

अथवा गैर-व्यावसायिक विषयों भौतिकी और गणित के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक कोर्स  किया हो, जिसमें कुल 50% अंक प्राप्त किए हों तथा व्यावसायिक कोर्स  में अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त किए हों (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में यदि अंग्रेजी व्यावसायिक पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं थी)

गैर विज्ञान स्ट्रीम छात्र (non – science stream student )

किसी भी विषय में 12 कक्षा में 50 % कुल अंक और अंग्रेजी में 50 %  अंको के साथ पास किया होना चाहिए.

या कम से कम 50 % कुल अंको के साथ 2 साल का व्यावसायिक कोर्स पूरा किया हो. और उस कोर्स में अंग्रेजी में 50 % हो. (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में यदि अंग्रेजी व्यावसायिक कोर्स  का हिस्सा नहीं थी)

Share This Article
Leave a comment