ICC चैम्पियन ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान में होने वाली है. हालांकि ,भारत अपने सभी चैम्पियन मैच दुबई में खेलेंगा.
ICC चैम्पियन ट्रॉफी 2025 की मैच को लेकर चर्चा गुज़रते हर एक दिन में बढ़ती जा रही है. क्योकि यह मेगा इवेंट अब काफी करीब आ गया है. 30 साल में इस बार पहली बार यह हुआ है की ICC इवेंट की होस्टिंग करते हुए,पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होस्टिंग तीन स्थानों – कराची, लाहौर और रावलपिंडी में करेगा. जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी. जब की भारत क्रिकेट टीम अपनी सभी मैच दुबई में खेलेंगी . जिसमे नॉकऑउट भी शामिल है,बस शर्त यह है की वो क्वालीफाई करे,क्योंकि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से पड़ोसी देश में इंडियन क्रिकेट टीम को भेजने से इनकार कर दिया है.
इंग्लैंड के अलावा, मेजबान पाकिस्तान सहित किसी भी भाग लेने वाली टीम ने अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम में कोन है उसकी की घोषणा नहीं की है. हालांकि, इस बात को लेकर भी उत्सुकता बढ़ रही है की सभी टीमें पाकिस्तान कब पहोचेंगी.
Tribune.com, की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका फरवरी की शुरुआत में पाकिस्तान पहुंचने वाली पहली टीमें होंगी, जहां वे कराची और लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेंगी.
सभी ICC आयोजनों की तरह, भाग लेने वाली टीमें अभ्यास मैच खेलेंगी, जो 12 से 18 फरवरी के बीच होंगे. और वो पाकिस्तान के तीन स्थानों – लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया गया है की ,टीम ऑस्ट्रेलिया और टीम इंग्लैंड 10 फरवरी के बाद पहोचेंगी और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें फरवरी के मध्य में कराची पहोचेंगी.