IND VS AUS :सिडनी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहोचा

Hetal Chudasma

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-2025 का आखिरी टेस्‍ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इस 5वें टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म हो चुका है.  मैच अभी काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है.  टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन स्‍कोर किया है.  भारतीय टीम के पास अभी 145 रन की बढ़त है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 -2025 का आखरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बिच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. भारत ऑस्ट्रेलिया के बिच इस 5 वे टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है. और मैच अब काफी रोमंचक मोड़ पर पहोच गया है.

स्टंप तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 स्कोर किया है . भारतीय टीम के पास अभी 145 रन  की बढ़त है. और रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर डेट हुए है.

सायद तीसरे दिन आ सकता है नतीजा 

अब इस बात की पूरी संभावना है की  मैच के तीसरे दिन कुछ नतीजा निकल सकता है. और अगर नहीं निकला तो ज्यादा से ज्यादा यह मैच चौथे दिन तक खेला जायेगा. भारतीय टीम के पास सिडनी टेस्ट मैच जितने का पूरा मौका है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2 – 1 की बढ़त बना रखी है. और टीम इंडिया के पास सीरीज में 2 – 2 की बराबरी करके  WTC फ़ाइनल की उम्मीद रखने का अच्छा मौका है.

तीसरे दिन हो सकता है अच्छा टारगेट

सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम का स्कोर 141 /6 और टीम के पास 145 रन की बढ़त है. ऐसे में इंडिया क्रिकेट टीम तीसरे दिन इस स्कोर में कम से काम 100 से 150 रन जोड़ना चाहेगी. ऐसे में कंगारू टीम को 250 – 300 का टारगेट मिलेगा.

अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बार फिर सस्ते में समेट देती है तो ,सिडनी टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2 – 2 की बराबरी कर लेगी. भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 181 स्कोर पर समेट लिया था. ऐसे में  फिर से टीम इंडिया को इसी कारनामे को दोहराना होगा.हालांकि भारतीय गेंदबाजी के स्टार जसप्रीत बुमराह को कुछ चोट आयी है. ऐसे में वह गेंदबाजी करते है या नहीं यह अभी कुछ बताया नहीं जा सकता.

WTC  फाइनल का समीकरण

अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2 – 2 पर समाप्त होती है. तो भारतीय टीम सिडनी मैच जित कर WTC  फ़ाइनल खेल सकती है. हालांकि इसके लिए टीम इंडिया को अन्य दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. और आपको ये बता दे की भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 मेचो की टेस्ट सीरीज खेलेंगी.

इतना ही नहीं पाकिस्तान टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बिच भी 2 टेस्ट खेले जाएगे . भारत को अगर WTC  फ़ाइनल खेलना है ,तो  श्रीलंका को ऑस्ट्रेलया को ,और पाकिस्तान को साउथ आफ्रिका को टेस्ट सीरीज में मात देनी होगी. अगर ऐसा हुआ तो ही भारत WTC  फाइनल खेल पायेगा.

Share This Article
Leave a comment