JEE Mains 2025 रिजल्ट : NTA 12 फरवरी को जारी करेगा सत्र 1 का स्कोरकार्ड. jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट कैसे चेक करें

Hetal Chudasma

NTA द्वारा 12 फरवरी 2025 के दिन JEE  Main सत्र 1 के परिणाम जारी किये जाने की उम्मीद है. हिस्सा लिए गए उम्मीदवार ऑफिसियल  वेबसाइट से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर कुंजी आपत्ति विंडो 6 फरवरी को बंद हो गई, और परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किए जाएंगे.

NTA  यानि की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के सूचना बुलेटिन में यह जानकारी साझा की है की ,संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य सत्र 1 का परिणाम 12 फरवरी, 2025 को घोषित करेगी.  परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  परिणाम डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.inहै.

NTA ने 6 फरवरी को  JEE Main  सत्र 1 प्रोविजनल आंसर की आपत्ति विंडो को बंद कर दिया. एजेंसी ने प्रोविजनल आंसर की के अलावा उम्मीदवारों के रिकॉर्ड किए गए जवाब और सवाल भी जारी किए. आपत्ति दर्ज कराने के लिए विद्यार्थी  को प्रति प्रश्न  200 रूपये  का गैर-वापसीयोग्य शुल्क देना होगा. आपत्ति दर्ज होने के बाद विशेषज्ञ इसकी समीक्षा करेंगे और यदि वे वैध पाए जाते हैं तो अंतिम उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा.

JEE Main सत्र 1 का परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग करके तैयार किया जाएगा.

JEE Main सत्र 1 का परिणाम कैसे देखे ?

Step 1  : ऑफिसियल वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

Step 2   : सत्र 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक का चयन करें.

Step 3   : मांगी गई जानकारी दर्ज कर के लोग इन करे.

Step 4   : अपने अंक जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें.

बीई और बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए JEE Main सत्र 1 पेपर 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित की गई थी. पेपर 1 की परीक्षा दो पालियो में आयोजित की गई थी,पहली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. बहु-पाली में आयोजित किया गया था, NTA  स्कोर की गणना उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कच्चे (वास्तविक) अंकों के अनुसार की जाएगी.

अंतिम NTA स्कोर में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान सहित तीनों विषयों के अंक तथा पेपर 1 परीक्षा का कुल अंक शामिल होगा.

बीआर्क और बीप्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए  JEE Main  का पेपर 2 30 जनवरी को दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किया गया था.

यदि कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है तो NTA  ने आश्वासन दिया है कि सभी अभ्यर्थियों को उस प्रश्न के लिए पूरे अंक दिए जाएंगे.
Share This Article
Leave a comment