JIO New Year Welcome Offer: 2,025 में 200 दिन अनलिमिटेड कालिंग और इन्टरनेट, जानें नये ऑफर में क्या हैं ख़ास

Yash Bhavsar

JIO New Offer: भारतीय टेलिकॉम कम्पनी ने रिलायंस जिओ ने साल 2025 के लिए अपना न्यू वेलकम ऑफर (JIO New Year Welcome Offer) जारी किया है. 

ख़ास बात यहाँ है कि ये ऑफर नए साल को वेलकम करने के लिए हैं और इसकी कीमत भी 2,025 रूपये रखी गयी है. इस ऑफर के साथ ग्राहक को 200 दिन की वैलिडिटी के साथ कई अन्य बेनेफिट्स भी प्रदान किये गए है? 

MixCollage 14 Dec 2024 11 50 AM 5731

JIO New Year Welcome Plan Offer क्या है? 

JIO के न्यू ईयर वेलकम ऑफर में ग्राहक को मात्र 2,025 रूपये में 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉल और 500GB 4G इन्टरनेट दिया जा रहा है. ग्राहक 11 दिसम्बर 2024 से इस ऑफर का अपने My Jio App और जिओ के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है. यह ऑफर 11 जनवरी 2025 तक जिओ के सभी नये और पुराने ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. 

JIO New Year Welcome Plan Offer में क्या हैं ख़ास 

जिओ का न्यू ईयर वेलकम ऑफर अनलिमिटेड कालिंग और इन्टरनेट के साथ ही कुछ अन्य OTT और कॉम्प्लीमेंट्री एप्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. सबसे ख़ास बात यह हैं कि जो यूजर 5G हैंडसेट के इस्तेमाल कर रह हैं वो आसानी से इस ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है. 

जिओ न्यू ईयर वेलकम ऑफर के साथ ही आपको 2.5GB डेली इन्टरनेट प्रदान किया जा रहा है. जो यूजर 4G हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे हैं वो भी डेली इन्टरनेट लिमिट समाप्त होने के बाद स्लो अनलिमिटेड इन्टरनेट का फायदा ले सकते है. 

जिओ वेलकम ऑफर के साथ ही आपको अनलिमिटेड SMS और कुछ कॉम्प्लीमेंट्री JIO Mobile Apps का सब्सक्रिप्शन मिल हैं, जिसमे जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड सहित कुछ अन्य ऑफर भी शामिल है. 

जिओ वेलकम ऑफर के साथ ही आपको कुछ कूपन कोड भी प्राप्त होते हैं जैसे:- आपको 2025 रूपये के जिओ वेलकम ऑफर के साथ AJIO, EaseMyTrip और Swiggy के कूपन कोड मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप शोपिंग और फ़ूड आर्डर सहित ट्रेवेल बुकिंग के लिए कर सकते है. 

  • ध्यान देवें, अजिओ के कूपन पर 2500 रूपये की मिनिमम खरीददारी करना आवश्यक है. 
  • अगर आप इजमायट्रिप पर ट्रेवल बुकिंग कर रहें हैं तब कूपन कोड पर आपको अपटू 1500 रूपये तक की विशेष छुट प्राप्त होगी. 
  • अब अगर स्विग्गी की बात करें तो कोड से आपको 499 के आर्डर पर 150 रूपये तक की विशेष छुट और कैशबैक मिलेगा. 
  • आप ऑफर से सम्बंधित सभी टर्म एंड कंडीशन जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट और एप्प पर आसानी से देख सकते है. कृपया ऑफर को सब्सक्राइब करने से पहले ऑफर की जांच अवश्य कर लेवें. 
Share This Article
Leave a comment