पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर महाकुंभ में भगदड़ से मरने वालों की संख्या को कम करके दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि दुनिया में लोगों का सबसे बड़ा जमावड़ा ‘मृत्यु कुंभ’ में तब्दील हो गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ की वजह से लोगो की मौत को लेकर मंगलवार 18 फरवरी को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया और दावा किया कि महाकुंभ ‘ मृत्यु कुंभ ‘ में बदल गया है.
ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा की ,वास्तविक मृत्यु संख्या की नहीं बताया गया है और दबा दिया गया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार , ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए दावा किया, “महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है. भाजपा सरकार ने मौतों को कम करने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया है.” ऐसा आरोप लगाया गया है.
इसी दौरान उतर प्रदेश सूचना विभाग के मुताबिक 17 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ मेला में 54.31 करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है,त्रिवेणी संगम यानि की जहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियां मिलती हैं.
ममता बनर्जी ने क्या कहा
– यह मृत्यु कुंभ है. मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं. लेकिन कोई योजना नहीं है.
– कितने लोग ठीक हो चुके हैं?
– एएनआई ने ममता के हवाले से कहा कि अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के खर्च में शिविर (टेंट) उपलब्ध कराने की व्यवस्था है.
– मेले में भगदड़ की स्थिति आम बात है, लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है.
प्रयागराज में 30 की मौत
29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगो की मौत हो गई ,और इस भगदड़ की वजह से 60 लोग घायल हुए है. इसके अलावा बात करे तो शनिवार 15 फरवरी की तो तब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए हजारों श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने के लिए उमड़ पड़े, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई और ,इस घटना में 18 लोग की मृत्यु हो गई.
“भाजपा विधायक डरे हुए हैं…”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया की भाजपा विधायक उनका सामना करने से डरते हैं और इसीलिए जब भी वह बोलती हैं तो वे सदन का बहिष्कार कर देते हैं.
भाजपा का पलटवार
भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी को पलटवार किया.
भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, “यह निंदनीय है. वह मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए ऐसी टिप्पणी कर रही हैं.”
भाजप के नेता केके शर्मा ने कहा की जिस तरह से भारत बंद के लोग कुंभ मेले को लेकर विवाद पैदा कर रहे है ,उससे हिन्दू धर्म को मानने वाले करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहोच रही है.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने शोक व्यक्त किया
दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की राज्य्पाल आंनदीबेन पटेल ने इन सभी घटनाओ के लिए दुःख व्यक्त किया.
मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान हुई इस घटना के लिए दुःख व्यक्त करते हुए आंनदीबेन पटेल ने कहा , “हम इस त्रासदी से बहुत दुखी हैं.”
उन्होंने इस घटना में मृत्यु हुए लोगो के परिवार के प्रति अपनी सवेंदना व्यक्त की और घायल हुए लोगो की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने इस बात की भी सराहना की कि ,कैसे महाकुंभ मेला ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रतीक है.