सूत्रो के अनुसार देश के पूर्व प्रधान मंत्री manmohan singh को गुरुवार श्याम को तबीयत बिगड़ने के कारण दिल्ली के AIIMS अस्पताल मे दाखिल किया गया था । जहा अस्पताल मे सारवार के समय उनका 92 साल की उम्र मे निधन हो गया ।
26 दिसंबर 2024 को मनमोहन जी को श्याम के समय तबीयत बिगड़ गई थी ओर घर पर ही सारवार की कोसिस चालू कर दी थी लेकिन उसके बाद 8 बजे उनको दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल मे एमरजनसी मे दाखिल किया गया ओर 10 बजे के आसपास सारवार के दौरान ही उन्होने अपनी आखिरी सास ली ओर उन्हे मरुत घोसीत किया गया।
मनमोहन सिंह देश के पूर्व प्रधान मंत्री होने के साथ साथ राजनेतिक नेता भी रह चुके है ओर उनके इस कार्यकाल उन्होने कई सारी सुनोटिया का सामना भी किया है ओर देश के लिए भी कई सारे नए बदलाव लाये है।
अपने राज नैतिक के मे 1991 से राज्यसभा के सदस्य रहे ओर 1998 से 2004 के बीच विपक्ष नेता भी रह चुके है। मनमोहन सिंह ने 22 मई 2004 को अपनी देश के प्रधानमंत्री के रूप मे सपथ ली थी ओर उसके बाद 2009 मे 22 मई को दूसरी बार प्रधान मंत्री बनने के बाद कार्यकाल के लिए पद की सपथ ली थी ।
अपने जीवन के इसी सब समय से गुजरते हुए अंत मे 92 साल की उम्र मे उन्होने अपनी अंतिम सासे ली ।