MobiKwik IPO आज होगा अलॉटमेंट, ऐसें करें चेक अपने शेयर्स!

Yash Bhavsar

MobiKwik IPO Allotment Today: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम लिमिटेड (One MobiKwik System IPO) की इस बार काफी चर्चा हुई. इस बार मोबिक्विक की चर्चा को लेकर मार्केट बेहतरीन उफान देखने को मिला. इसकी ख़ास वजह मोबिक्विक आईपीओ का 125 गुना ज्यादा भरा जाना भी है. 

बता दे, आज 16 दिसम्बर 2024 को MobiKwik IPO लॉटमेंट होने वाला है. जिन लोगों ने मोबिक्विक आईपीओ भरा हैं वे आसानी से Link intime और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबिक्विक लॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते है. 

MixCollage 16 Dec 2024 02 29 PM 2396

  • सबसे पहले Direct Link- linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html; pआर क्लिक करें. 
  • अब कंपनी के नाम के लिए “One MobiKwik System Limited’ का चयन करें.
  • अब अपने पैन कार्ड/एप्लीकेशन नंबर/क्लाइंट आईडी या अकाउंट नंबर और आईऍफसी के का चयन करें. 
  • आवश्यक जानकारी भर देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देवें. 
  • अब आपके सामने आपके MobiKwik IPO Allotment का स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा. 

BSE पर मोबिक्विक अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? 

  • सबसे पहले BSE की आधिकारीक वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक – bseindia.com/investor/appli_check.aspx; के माध्यम से लॉग इन हो जाए. 
  • अब इशु टाइप में ‘Equity” आप्शन का चयन करें. 
  • अब इशु नाम के लिए  ‘One MobiKwik System Limited; का चयन करें. 
  • अब अपने एप्लीकेशन नंबर या पेनकार्ड विवरण को दर्ज कर देवें. 
  • अब ‘I am not robot’ कैप्चा को भर देवें.  
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लीक करें. 
  • अब आपके मोबिक्विक लॉटमेंट का स्टेटस आपकी स्क्रीन के सामने दिखा जाएगा. 

उपरोक्त बताई गई जानकारी के माध्यम से आप आसानी से मोबिक्विक लॉटमेंट स्टेटस को अपने मोबाइल या डेस्कटॉप के माध्यम से चेक कर सकते है. 

क्या चल रहा GMP

गमोबिक्विक के IPO शेयर अपर प्राइस बैंड 279 रूपये से 165 के प्र्मियम पर ट्रेड कर रहे है. एक्सपर्ट के अनुसार, लिस्टिंग प्राइस 59 परसेंट ज्यादा हो सकता है. एक तरफ शेयर के 444 रूपये के भाव से लिस्ट होने का भी अनुमान लगाया गया है. 

क्या कहती हैं मोबीक्विक की वित्तीय स्थिति 

मोबिक्विक के पास फिलहाल 16 करोड़ प्लेटफॉर्म यूजर और लगभग 42 करोड़ मर्चेंट है. मोबिक्विक को प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने शुरू किया था. साल 2023 में कम्पनी द्वारा 875 करोड़ का रेवेन्यु रिपोर्ट किया गया था. बीते वर्ष यानी की 2023 में यह लगभग 539 करोड़ था. आगामी समय में कम्पनी अच्छा रेवेन्यु जनरेट करेगी इसकी उम्मीद जताई जा रही है. 

 

Share This Article
Leave a comment