मुकुल अग्रवाल पोर्टफोलियो : इस निवेशक ने Q3FY25 के दौरान मल्टीबैगर स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई

Hetal Chudasma

हाल ही में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने मल्टीबैगर स्टॉक हिंद रेक्टिफायर्स  में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. पिछले वर्ष में हिंद रेक्टीफायर्स के शेयर में 168 प्रतिशत से अधिक तथा पिछले पांच वर्षों में 600 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जिससे इसके निवेशकों को कई गुना अधिक रिटर्न मिला है.

शेयर बाजार (stock market) में हाल ही में  दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने  मल्टीबैगर स्टॉक हिंद रेक्टिफायर्स में अपनी हिस्सेदारी 0.7 % बढ़ाई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर दिए गए आंकड़ों  के अनुसार, निवेशक के पास वर्तमान  में कंपनी में 1.46 %  हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 33 रूपये  है. मुकुल अग्रवाल ने मार्च 2024 में हिंद रेक्टिफायर्स के 213,026 शेयर खरीद लिए और दिसंबर तक अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर  250,000 शेयर कर ली. 

मुकुल अग्रवाल के पास सार्वजनिक रूप से 55 स्टॉक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 7,248 करोड़ रूपये से अधिक है.

हिंद रेक्टिफायर्स शेयर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर हिंद रेक्टिफायर्स  शेयर : यह शेयर गुरुवार को 1 . 30प्रतिशत गिरकर 1,317.25 रूपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक महीने में इस शेयर में 12.03 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है.

जब की पिछले वर्ष में हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर में 168 प्रतिशत से आगे था ,और पिछले पांच वर्षो में 600 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है. जिस की वजह से इसके निवेशकों को कई गुना रिटर्न भी मिला है.

वेस्टिंगहाउस ,ब्रेक ऐंड सिग्नल ,यूके के साथ हिस्सेदारी में 1958 में  स्थापित हिन्द रेक्टिफायर्स लिमिटेड, पावर सेमीकंडक्टर, पावर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और रेलवे परिवहन की सिस्टम में विकास, डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और  विपणन में समृद्ध विरासत और व्यापक विशेषज्ञता का दावा करता है.

अप्रैल-जून 2024 तिमाही के दौरान, हिंद रेक्टिफायर्स ने 6.93 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1.90 करोड़ रूपये की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि और पिछली तिमाही के 5.12 करोड़ रूपये  से 20% से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है. 

कंपनी अच्छी तरह से चलने से राजस्व 135.53 करोड़ रूपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 97.59 करोड़ रूपये से करीब 39 फीसदी अधिक है.  हालांकि, क्रमिक आधार पर परिचालन से राजस्व पिछली तिमाही के 151.36 करोड़ रूपये  की तुलना में 10 फीसदी कम रहा. 

कंपनी अच्छी तरह से चलने से  निष्पादन मजबूत रहा, ब्याज और कर से पूर्व लाभ (पीबीआईटी) 9.72 करोड़ रूपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के  2.63 करोड़  रूपये से तीन गुना ज्यादा तथा पिछली तिमाही के  7.74 करोड़ रूपये से अधिक था.

कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर  1.20 रूपये  का लाभांश वितरित किया , जिसे गुरुवार, 1 अगस्त 2024 को आयोजित 66वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान इसके सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया और 6 अगस्त 2024 को जमा किया गया. 

Share This Article
Leave a comment