Yamaha RX 100 Launched in India: नब्बे के दशक में लोगों की दिल की धड़कन बनके आई Yamaha RX 100 को देश के नौजवान आज भी नहीं भुला पाते है. बाइक के दमदार साउंड, हल्के वजन और बेहतरीन पिकअप ने जमकर लोकप्रियता हेल की है.
Yamaha RX 100 बाइक भारतीय आर्मी और नौजवानों की पहली पसंद रहा है. इसका पहला मॉडल साल 1985 लॉन्च किया गया था. युवा आज भी पूछते हैं कि क्या Yamaha RX 100 अभी बाजार में उपलब्ध है? तो आपको बता दें, इस बाइक को काफी समय पहले ही बंद कर दिया गया है.
हालांकि, यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने इसे एक बार फिर से लांच करने की बात को कन्फर्म कर दिया हैं जिसके बाद ग्राहकों के लिए खुद को रोक पाना भी मुश्किल हो गया है.
Yamaha RX 100 Launched in India कब आ रही है
27 साल बाद भी ग्राहक उनकी पसंदीदा बाइक के लॉच होने का इन्तजार कर रहे है. किसी भी बाइक प्रेमी के लिए यह सिर्फ Yamaha RX 100 नहीं, बल्कि लार्ड यामाहा है. अगर आप भी जानना चाहते है यामाहा आरएक्स 100 कब आ रही हैं तो आपको बता दे इसकी आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है. हालांकि, यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना के अनुसार, बाइक के लॉच में देरी होने की संभावना है.
चिहाना के अनुसार, Yamaha RX 100 को बनाने में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. अनुमान हैं कि यामाहा आरएक्स 100, साल जनवरी 2025-2027 के बीच लांच हो सकती है. चिहाना ने ये भी कहा हैं कि वो इस बाइक के क्रेज को बर्बाद नहीं कर सकते है. हालांकि, फिर भी बाइक में कुछ बदलाव किये जा सकते है. जैसे:- इसमें 100CC की जगह 200CC के इंजन को इस्तेमाल करने की जरुरत होगी इसके अलावा बाइक में आपको अब वो साउंड भी देखने को नहीं मिल सकता जो पुराने मॉडल में देखा गया था.
पुरानी Yamaha RX 100 में क्या हैं ख़ास
आप जरुर जानना चाहंगे कि आखिर यामाहा आरएक्स 100 में आखिर ऐसे क्या खास है? बता दे, इस बाइक के साथ ग्राहकों के इमोशन जुड़ें हुए है. इस Yamaha RX 100 को कई बार बॉलीवुड और साउथ मूवीज में इस्तेमाल किया गया है. यहां तक इस बाइक के नाम से फिल्म तक बन चुकी है. भारत के नौजवान इस बाइक को बड़े ही गर्व से देखते हैं उसनके लिए यह बाइक किसी इमोशन से कम नहीं है. पुरानी Yamaha RX 100 में 98CC का इंजन इस्तेमाल किया गया था. इसमें 2-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन शामिल था. बाइक का साउंड भी काफी जबरदस्त था और सबसे ख़ास इसका वजन सिर्फ 103किल किलोग्राम था. हालांकि, ये उस समय की बाइक के हिसाब से ज्यादा ही था. पिक अप के मामले में भी बाइक को कोई टक्कर नहीं देख सकता था. कूल मिलाकर इस बाइक को स्वर्ग की सैर करने के लिए निर्मित किया गया था.