नए साल के साथ ही Amazon और Flipkart जैसे कई सारि शोपिंग की डिजिटल ऐप पर सेल लगी हुई है. जिसमे शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध है, जिस से ग्राहकों स्मार्टफोन , लेपटॉप , टैबलेट ,और अन्य कई सारि जीवन जरूरतों की चीजे सस्ते दामों में खरीद सकते है. जब की जल्दबाजी में खरीदारी करते समय नुकसान से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है.
नए साल के इस मौके पर Amazon और Flipkart जैसी कई सारि ई – कॉमर्स साईट पर फेस्टिव सीजन की एनुअल सेल चल रही है. ये समय उन ग्राहकों के लिए खास होता है जो स्मार्टफोन ,लेपटॉप , टैबलेट और अन्य कई सारी प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट और शानदार छूट का इंतजार कर रहे होते है. हाला की ये मौका जितना फायदेमंद हो सकता है, उतना ही जोखिम से भरा भी हो सकता है. जल्दबाजी में की गई शॉपिंग कई बार आपको ठगी का शिकार बना सकती है, तो कई बार आपका बजट भी बिगाड़ सकती है.
खरीदारी करते समय सावधानी बरते
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए . किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीदने से पेहले उसकी कीमत और ऑफर को जानना जरूरी होता है. रियल प्राइज और इफेक्टिव प्राइज के बारे में जान ने से आपको पता चलेगा की आप सही में बचत कर रहे है ,या नहीं . कई बार आप साइट पर बताये गए बड़े -बड़े डिस्काउंट और ऑफर सिर्फ एक भ्र्म होता है. इसी लिए आपको प्रोडक्ट की असली कीमत और छूट की सही जानकारी के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म पर उसकी तुलना करनी चाहिए .
शर्तो और रिव्यू पर ध्यान रखिए
ऑफर और डिस्काउंट के नाम पर ग्राहकों को ललचाने के लिए कंपनियां कई बार टर्म्स एंड कंडीशंस में अहम जानकारिया छुपा देती है. इसीलिए आपको कोई भी प्रोडक्ट्स खरीद ने से पेहले उसकी टर्म्स और कंडीशंस को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. इसके साथ ही प्रोडक्ट की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की पृष्टि करने के लिए ग्राहकों के रिव्यू जरूर से पढ़े. और ई – कॉर्मस साईट पर दी गई प्रोडक्ट की जानकारी को पूरी तरह से सच मान लेना आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है.
सेलर की जानकारी पर ध्यान दे
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय प्रोडक्ट के साथ साथ सेलर की जानकारी भी होनी काफी महत्वपूर्ण है. Amazon और Flipkart जैसी साईट्स पर सेलर्स लिस्टेड होते है. जो की सभी सेलर्स भरोसेमंद नहीं होते. कई सलेर्स ठग भी होते है. फेस्टिव सेल्स के दौरान कुछ फ़र्ज़ी सेलर्स भारी छूट और डिस्काउंट के नाम पर ग्राहकों को ठग ने की कोशिश करते है.
इसी साईट पर हम ग्राहकों के फीडबैक और रेटिंग से उनकी विश्वसनीयता का अंदाजा लगा सकते है. अगर किसी सेलर की रेटिंग अच्छी है तो ,उनपे भरोसा करके आप शॉपिंग कर सकते है. और वही पे कम रेटिंग और नकारात्मक फीडबैक वाले सेलर्स पे जल्दी से भरोसा नहीं करना चाहिए उनके पास से प्रोडक्ट खरीदने के लिए सोच समजकर फैसला लीजिएगा.
फेस्टिव सेल में खरीदारी करते समय सावधान रहना जरूरी है. कोई भी प्रोडक्ट्स खरीद ने से पेहले उसकी कीमत , रिव्यू , ओर सेलर की जांच जरूर से करे. ऑफर और डिस्काउंट के नाम पर जल्दबाजी में कोई फैसला न ले . सही जानकरी और सूज -बुज के साथ की गई शॉपिंग आपको ठगी से बचाएगी और आपके लिए ये संतोषजनक भी साबित होगी. इस फेस्टिव सीजन में सेल की बचत और ऑफर का मजा लीजिए लेकिन सुरक्षा के साथ!.