OTT Release से कीजिये साल 2025 की शुरुआत, तहलका मचाएगी ये फ़िल्में-सीरीज 

OTT रिलीज के लिए साल 2025 काफी धमाकेदार रहने वाला है. साल का शुरूआती महिना जनवरी 2025 दर्शकों के लिए कुछ अमेजिंग OTT सीरिज लेकर आने वाला है. चलिए जानते है. 

Yash Bhavsar

OTT Release January, 2025: नये साल के साथ ही दर्शक भी अब नई फ़िल्में-सीरिज के इन्तजार में बैठे हैं लेकिन अब ये इन्तजार ख़त्म होने वाला है. इस साल कुछ नई वेबसीरिज के साथ ही मौजूदा सीरिज के नये सीजन का आगमन होने वाला हैं जिनका दर्शक बेसब्री से इतंजार कर रहे है. तो चलिए जानते हैं –  

MixCollage 06 Jan 2025 08 38 PM 3431

OTT Release January 2025

पाताल लोक सीजन 2 (17 जनवरी, 2025)

पाताल लोक के सीजन 2 की डेट अब फाइनल हो गयी है. सीरीज कहानी के कम सराहना वाले पुलिस इंस्पेक्टर जयदीप अहलावत के इर्द-गिर्द घुमती है. पिछले सीजन की तुलना में ये सीजन और भी ज्यादा धमाकेदार होगा. 

ब्लैक वारंट (10 जनवरी, 2025)

नेटफ्लिक्स इंडिया जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज ब्लैक वारेंट को रिलीज करने वाला है. सीरीज की कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित हैं जिसमें गुप्ता के इर्द-गिर्द घुमाती है जो अपने दो साथियों के साथ मिलकर तिहाड़ जेल के कैदियों और 1980 के दशक में चल रही भयंकर राजनीति सामना करता है. 

डांट डाई (1 जनवरी, 2025)

सीरीज की कहानी मशहूर बिजनेस में ब्रायन जॉनसन पर आधारित है. एक ऐसा व्यक्ति जो अपनी उम्र बढ़ाने के लिए 50 से अधिक ट्रीटमेंट से गुजरता है. इस सीरीज में उनके संघर्ष की गाथा हैं जो रहस्यों से भरपूर है. 

गुनाह 2 (3 जनवरी, 2025)

अनिल सीनियर द्वारा निर्देशित गुनाह 2 एक ड्रामा सीरीज हैं जिसमें रिवेंज को दर्शाया गया है. सिरिज के पहले सीजन को मिली सफलता के बाद अब बहुत जल्द ही आप जनवरी में इसके दूसरे सीजन को देख पायेंगे सीरीज की कहानी शिव के इर्द गिर्द घुमाती हैं जो अपने अपने प्रियजनों से धोखा खाने के बाद बदले की साजिश रचता हैं और अभिमन्यु के नाम से एक नई पहचान निर्मित करता है. 

शार्क टैंक इण्डिया सीजन 4

सोनी लाइव इंडिया के प्रसिद्ध शो शार्क टैंक इंडिया भी अपने चौथे सीजन के साथ जल्द लौटने वाला है. इस शो में उधोगपति जज नए अनुभवियों को अपने बिजनेस आइडिया पिच करने और उसपर निवेश प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करते है. 

द रोशन्स (17 जनवरी, 2025)

नेटफ्लिक्स इंडिया जल्द ही रोशन परिवार नामक एक documentary रिलीज करने वाला हैं जिसमें आपको मनोरंजन जगत के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर राकेश रोशन और उनके परिवार की विरासत और फिल्म जगत में उनके योगदान और उनके निजी जीवन के बारे में जानने में मदद मिलेगी. 

साबरमती की रिपोर्ट (10 जनवरी. 2025)

साबरमती फिल्म को नवंबर 2024 में रिलीज किया गया था. बढती हुई लोकप्रियता के देखते हुए अब इसे जल्द ही zee5 पर रिलीज किया जाना है. फिल्म में कहानी को मिश्रित समीक्षाओं के अधीन रखा गया हैं जो की 27 फरवरी साल 2002 को घटित हुए साबरमती ट्रेन में आग लगने के हादसे पर आधारित है. 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment