Petrol -Diesel Price Today : देश भर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज 27 दिसंबर को बदलाव किया गया नहीं है.
भारत में आज शुक्रवार 27 दिसंबर, 2024 को पेट्रोल डिजल (Petrol -Diesel ) के भाव में कोई उतार – चढ़ाव नजर नहीं आया, वही आंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार – चढ़ाव जारी है,इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 73.15 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि राष्ट्रिय कंपनी द्वारा हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल -डीजल (Petrol -Diesel ) के रेट में फेर – फार किया जाता है पर आज 27 दिसंबर को कोई भी फेर – फार नहीं किया गया.
कच्चे तेल की कीमत क्या है ?
भारत की बात करे तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार) 27 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल (Petrol -Diesel ) की कीमतें स्थिर ही रखी हैं. उसमे कोई बदलाव नहीं आया है ,और बात करे इंटरनेशनल मार्केट की तो वह ब्रेंट क्रूड 73.15 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 69.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
महानगरों में इतना हुआ पेट्रोल डिजल (Petrol -Diesel ) की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94 . ७२ रूपये और डीजल 87 . 62 रूपये प्रति लिटिर है .
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103 . 44 रूपये और डीजल 89 . 97 रूपये प्रति लिटिर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100 .85 रूपये और डीजल 92 .44 रूपये प्रति लिटिर है .
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103 . 94 रूपये और डीजल 90 . 76 रूपये प्रति लिटिर है.
पेट्रोल डीजल की कीमते कैसे तय होती है ?
भारत में पेट्रोल डीजल (Petrol -Diesel ) की कीमते आंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम के आधार पर की जाती है . आंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय किये जाते है. हर दिन सुबह 6 बजे इंडियन ओयल ,भारत पेट्रोलियम ,हिंदुस्तान पेट्रोलियम , यह सारी तेल कंपनिया सारे शहरों के पेट्रोल और डीजल (Petrol -Diesel )की कीमते अपडेट करती है .
घर बैठे कैसे जाने अपने शहर के पेट्रोल और डिजल (Petrol -Diesel ) के दाम
भारत में आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल (Petrol -Diesel ) के दाम एसएमएस की जरिए जान सकते है . यदि आप इंडियन ऑयल के ग्राहक है , तो RSP लिख कर आपके शहर का कोड 9224992249 नंबर पर भेजे. और यदि आप BPCL के ग्राहक है तो RSP लिखकर 9223112222 पर भेजे. और यदि आप HPCL के ग्राहक है तो HP PRICE लिखकर 9222201122 नंबर भेजकर पेट्रोल और डीजल की कीमत आप अपने फोन में एसएमएस से जान सकते है.
पेट्रोल -डीजल (Petrol -Diesel ) के दाम क्यों बदलते है
पेट्रोल और डीजल (Petrol -Diesel )की कीमत कई सारे कारणों की वजह से ऊपर निचे होते है. देखे तो आंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत ,सरकार की टेक्स निति ,और वैश्विक घटनाए इन सब कारणों की वजह से पेट्रोल और डीजल (Petrol -Diesel ) के दाम बदलते रहते है. जब पेट्रोल -डीजल (Petrol -Diesel ) महंगा होता है , तो परिवहन लागत बढ़ जाती है ,जिससे रोज इस्तेमाल होने वाली चीज़ो के दाम भी बढ़ जाते है. और महंगाई का सीधा असर आमजनता पर पड़ता है .