PM Kisan Nidhi Yojana 2025: इन किसानों की नहीं मिलेगी 19वीं क़िस्त! किसान निधि योजना में ये गलती ना करें 

Yash Bhavsar

PM Kisan Nidhi Yojana 19 Installment: पीएम किसान निधि योजना 2025 (PMKSNY) किसानों की आर्थिक और सामजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक मुख्य योजना है. 

योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6,000 रूपये आर्थिक सहायता के रुप में दिए जाते है. हा 4 माह के अन्दर पीएम किसान निधि योजना 2025 की किश्त जारी होती हैं जिसमे 2 हजार रूपये उन सभी किसानों की आवंटित किये जाते हैं जिन्होंने योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है. 

हालांकि. योजना का लाभ लेने के लिए कुछ सावधानियां बरतना भी काफी आवश्यक हैं अन्यथा आप योजना के लाभ से वंचित भी रह सकते है. सावधानियों के बारें में जानने से पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त कब जारी होगी इसके बारें में बता देतें है –

MixCollage 28 Dec 2024 06 48 PM 1262

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 19 Installment की किश्त कब जारी होगी? जानियें हिंदी में

प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना 2025 की किश्त हर चार माह में एक बार जारी की जाती हैं और इस बार चौथा महीना जनवरी के महीने में समाप्त होने का आनुमान लगया गया हैं जिस वजह से किसान निधि योजना की 19वीं किश्त जनवरी 2025 तक प्राप्त होने की उम्मीद है. 

31 दिसम्बर बहुत जल्द ही समाप्त होने वाला हैं और किसानों की उनकी अगली क़िस्त दिसम्बर के बाद मिलने के अनुमान है. 

इन किसानों की अटक सकती हैं आखिरी क़िस्त:

  • जिन कसानों ने अभी तक पीएम किसान निधि योजना के लिए अपनी KYC नहीं करवाई हैं उनकी क़िस्त इस बार अटक सकती है. सभी किसान आधिकारिक वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाकर अपने ई-केवाईसी डिटेल को अपडेट जरुर करवा लेवें. 
  • ध्यान देवें, वे सभी किसान जिन्होंने आवेदन फॉर्म में त्रुटी की हैं या कोई गलत जानकारी दर्ज की हैं उनकी क़िस्त को रोका जा सकता है. इसलिए अपनी नीजी और वित्त सम्बंधित सभी जानकारी की ध्यानपूर्वक दर्ज करें. 
  • साल की अंतिम तिथि से पहले अपने बैंक खातें में DBT विकल्प को चालु करवा लेवें. इसके बिना आप योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे. इसके लिए अपनी नजदीकी बैंक शाखा में विजिट करें. 
  • वे सभी किसान जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से नहीं जोड़ा हैं वे भविष्य में योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे. कृपया अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने आधार कार्ड को योजना वाले बैंक खाते से अटेच करवा लेवें. 
  • योजना का लाभ लेने के किसानों की भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य है. एक निश्चित समयावधि ये कार्य अवश्य पूर्ण कर लेवें. 

 

Share This Article
Leave a comment