प्रयागराज महाकुंभ : 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान के लिए नो व्हीकल जोन की घोषणा

Hetal Chudasma

प्रयागराज के लिए महाकुंभ की नई घोषणा :  प्रयागराज प्रशासन ने 12 फरवरी को महाकुंभ स्नान आयोजन के लिए नो-व्हीकल जोन की घोषणा की है.

प्रयागराज के महाकुंभ में 12 फरवरी 2025  माघी पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में एक प्रमुख स्नान कार्यक्रम से पहले, प्रयागराज प्रशासन ने यातायात सलाह जारी की है और भक्तों के लिए पवित्र क्षेत्र में नो-व्हीकल जोन घोषित किया है.

12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर प्रयागराज महाकुंभ में आगामी यातायात योजना:

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में 12 फरवरी को  माघी पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में एक प्रमुख स्नान किया जाने वाला है. इसी दौरान मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए सुगम स्नान सुनिश्चित करने के लिए, आवश्यक और इमरजंसी सेवाओं के अलावा पुरे प्रयागराज  महाकुंभ मेले में  दिनांक 11/2/2025 को सुबह 4:00 बजे से नो व्हीकल जोन रहेगा.

12 फरवरी के इस स्नान के दौरान प्रयागराज शहर में  महाकुम्भ स्नान हेतु बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन 11 फरवरी को प्रातः 4:00 बजे के पश्चात सम्बन्धित मार्ग के पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेगे. आवश्यक सेवाओं और आपत्कालीन क्षेत्र के वाहनों को ही 12 फरवरी को उपरोक्त व्यवस्था से छूट रहेंगी.

प्रयागराज शहर और महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं स्नान के दृष्टिगत 11 फरवरी को सायं 5 बजे के पश्चात प्रयागराज शहर में नो व्हीकल जोन लागू रहेगा.  और आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को उक्त व्यवस्था से छूट रहेगी.

उपरोक्त यातायात व्यवस्था 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं की सुचारू निकासी होने तक लागू रहेगी.

और आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश एवं निकास पर उपरोक्त प्रतिबन्ध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू होंगे.

Share This Article
Leave a comment