प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय प्रवासी के लिए, भारतीय प्रवासी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई: जानिए विस्तार से

Hetal Chudasma

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस एक विशेष अत्याधुनिक पर्यटक ट्रैन है,जिस  विशेष रूप से भारतीय प्रवासियों के लिए डिजाइन किया गया है. इस ट्रैन को गुरुवार यानि की आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हरी झंडी दिखाई.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने  गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में भारतीय प्रवासी के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रैन , प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. सरकारने इस बारे में कहा की इस ट्रैन को , 2025 को “वर्ष 1915 में इसी दिन महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने की याद में” हरी झंडी दिखाई गई.

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस के बारे में डिटेल्स

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस एक विशेष अत्याधुनिक पर्यटक रेलगाड़ी है जो विशेष रूप से भारतीय प्रवासियों के लिए बनाई गई है.

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस में केवल 45 – 65  साल के  ‘भारतीय मूल के व्यक्ति’ (पीआईओ) ही ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं, हालाँकि,स्विट्ज़रलैंड और लिकटेंस्टीन की रियासत में भारतीय दूतावास के अनुसार, “निम्न आय वर्ग से संबंधित पीआईओ (person of indian origin) को प्राथमिकता दी जा रही है, जो अन्यथा अपने दम पर भारत की यात्रा करने में सक्षम नहीं होंगे .”

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रैन में ज्यादा से ज्यादा 156 यात्रिओ टूर कर सकते है.

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रैन 3 सप्ताह की अवधि के लिए पूरे भारत में प्रमुख पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों की यात्रा करेगी. यह 9 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी.

यह ट्रैन विशेष रूप से आयोजित यात्रा विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (पीटीडीवाई) के अंतर्गत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को उनकी जड़ों से जोड़ना है.

दूतावास के मुताबिक, प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवड़िया), अजमेर, पुष्कर और आगरा तक जाएगी। का रुट  दूतावास के मुताबिक, प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवड़िया), अजमेर, पुष्कर और आगरा तक जाएगी.

टिकट की कीमत ? 

दूतावास ने बताया कि भारत सरकार ट्रेन यात्रा के सभी खर्च वहन करेगी, साथ ही पात्र पीआईओ(person of indian origin) के लिए उनके मूल देश से भारत आने के लिए 90% वापसी हवाई किराया भी वहन करेगी .इस योजना का लाभ उठाने के लिए पीआईओ को अपने वापसी हवाई किराए का केवल 10% वहन करना होगा, जिसे मंत्रालय द्वारा 9 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया जाएगा .

Share This Article
Leave a comment