प्रधान मंत्री की मॉरीशस यात्रा : भारत, मॉरीशस ने आज आठ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए ,मुद्रा से लेकर पीएम मोदी द्वारा पीएम रामगुलाम को ‘उपहार’ तक

Hetal Chudasma

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित किया, जिससे वे पहले भारतीय बन गए। दोनों नेताओं ने मॉरीशस के लिए एक नए संसद भवन पर सहयोग सहित आठ सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर किए.

12 मार्च बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मॉरीशस समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम ने आठ सहमति ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. ये सहमति ज्ञापन मुद्रा निपटान प्रणाली, जल और शिपिंग सूचना साझा करने सहित अन्य मुद्दों पर केंद्रित थे.

इसी दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी ने एक सयुंक्त बयान देते हुए  “लोकतंत्र की जननी की ओर से मॉरीशस को उपहार” की घोषणा की.

उन्होंने कहा, “हमने तय किया कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा. यह लोकतंत्र की जननी मॉरीशस की ओर से मॉरीशस को एक उपहार होगा”

भारत मॉरीशस के आज के हस्ताक्षरित 8 समझौता ज्ञापन क्या हैं?

1 . स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली पर मॉरीशस के केन्द्रीय बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच समझौता ज्ञापन.

2 . पाइप प्रतिस्थापन कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय जल प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए मॉरीशस सरकार और भारतीय स्टेट बैंक के बीच ऋण सुविधा समझौते पर समझौता ज्ञापन.

3 . राजनयिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भारतीय विदेश सेवा संस्थान और मॉरीशस के विदेश, क्षेत्रीय एकीकरण और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन.

4 . मॉरीशस पुलिस बल और भारतीय नौसेना के बीच श्वेत शिपिंग सूचना साझा करने पर तकनीकी समझौता.

5 .भारत के प्रवर्तन निदेशालय और मॉरीशस के वित्तीय अपराध आयोग के बीच समझौता ज्ञापन.

6 . मॉरीशस के उद्योग, एसएमई और सहकारिता मंत्रालय और भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के बीच सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन.

7 .मॉरीशस के लोक सेवा और प्रशासनिक सुधार मंत्रालय और भारत के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के बीच लोक अधिकारियों के प्रशिक्षण पर समझौता ज्ञापन.

8.भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र, भारतीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और मॉरीशस के प्रधान मंत्री कार्यालय के महाद्वीपीय शेल्फ, समुद्री क्षेत्र प्रशासन और अन्वेषण विभाग के बीच समझौता ज्ञापन.

मॉरेशिस यात्रा के दौरान मंगलवार को 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और “विशेष संबंधों को और भी ऊंचाइयों तक ले जाने” के लिए नए रास्ते तलाशे.

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को मॉरीशस का “मूल्यवान और विश्वसनीय विकास साझेदार” होने पर गर्व है और दोनों देश वैश्विक दक्षिण के हितों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वोच्च पुरस्कार, द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन, देने की घोषणा की.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.  यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.

Share This Article
Leave a comment