पंजाब स्टेट कंटेनर ऐंड वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन कंपनी सेक्रेटरी की भर्ती कर रहा है.

Hetal Chudasma

इस भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेज्युएशन या फिर कंपनी सेक्रेटरी की डिग्री वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है.

पंजाब स्टेट कंटेनर ऐंड वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CONWAR)ने चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेशन कार्यालय में कंपनी सेक्रेटरी और जूनियर ऐग्जिक्युटिव के एक पद पर 2 साल की अवधि के लिए भर्ती  भरने का जारी किया गया हैं. 2 नो ही भर्तियां 2 साल  के लिए  अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा . जो भी उम्मीदवार इच्छुक को कोई भी जानकारी चाहिए तो संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. इस आवेदन की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2025 है.

उम्मीदवार अपना अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन प्रबंध निदेशक, CONWARE, चंडीगढ़ को  [email protected]पर  ईमेल कर सकते हो या तो फिर डाक / हाथ से भी जमा कर सकते है.

कंपनी सेक्रेटरी के लिए क्या शर्ते है

कंपनी सेक्रेटरी मे आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त  यूनिवर्सिटी से ग्रेज्युएशन और भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ,नई दिल्ली से कपंनि सेक्रेटरी की डिग्री,ICSI की वैध सदस्यता, और कंप्यूटर में कुशलता  रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उपर दिए गए भर्ती के पद के लिए उम्मीदवारों को पंजाबी भाषा में अनिवार्य भाषा या वैकल्पिक विषय के रूप में मेट्रिक परीक्षा या पंजाबी भाषा में कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए

अनुभव

योग्यता के  बाद कम से कम 20 करोड़ रूपये की चुकता शेयर मुड़ी के साथ कोई भी केंद्रीय  या  राज्यसरकार ,उपक्रम या प्रतिष्ठित खानगी संस्था में प्रेक्टिसिंग सेक्रेटरी के रूप में,या फिर फुल टाइम कंपनी सेक्रेटरी का कम से कम 2 साल का अनुभव होना जरूरी है.

उम्मीदवार किसी भी कंपनी का वैधानिक बैठकें आयोजित करने और कंपनी कानून/नियमों और अन्य वैधानिक आवश्यकताओं/अनुपालनों से संबंधित सभी मामलों को स्वतंत्र रूप से संभालने में सक्षम होना चाहिए, जैसा कि लागू कानूनों के अनुसार निर्धारित किया गया है.

इस भर्ती के पद पर उम्मीदवार को 50,000 तक का प्रति महीने पगार मिलेगा.

सिलेक्शन प्रक्रिया

शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को निर्धारित जगह पर व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा . सिलेक्शन प्रक्रिया में  न्यूनतम शैक्षणिक लायकात ,प्रासंगिक कार्य अनुभव और व्यक्तिगत इंटरव्यू को उचित महत्व दिया जाएगा .

Share This Article
Leave a comment