नया साल शुरू होने से पहले है RBL बैंक ने बैंकिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए इन अकाउंट्स को बंध करने का फैसला लिया है. RBL का यह फैसला बैंकिंग क्षेत्र को सरल ,शुरक्षित, अधिक सेफ और प्रभावी बनाने के लिए लिया गया है.
1 जनवरी 2025 से भारतीय रिजर्व बैंक यानि की RBL बैंक एक नया नियम लागु कर रहा है. इसका असर देश के करोड़ो बैंक खातो को प्रभावित कर सकता है. क्योकी देश का केंद्रीय बैंक तीन तरह के खाते बंध करने जा रहा है. RBI का सख्त निर्देश है कि इस तरह के बैंक खाते बंध होने चाहिए. आइए जानते है की भारतीय रिजर्व बैंक ऐसे कौन से खाते बंध करवाना चाहती है और क्यों ?
आरबीआई का मकसद क्या है?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) ने बैंकिंग ट्रांसेक्शन को अधिक सेफ , ट्रांस्परेट और प्रभावी बनाने के लिए यह फैसला किया गया है. इन नए नियमो का मकसद धोखाधड़ी रोकना ,डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देना और बैंकिंग सिस्टम को सरल और बेहतर बनाना है . खास तो इनएक्टिव खातों में संभवित जोखिम और साइबर अपराधो को देखते हुए ये कदम उठाया जा रहा है.
बैंक में कोन से बैंकखाते बंध होंगे
भारतीय रिजर्व बैंक यानि की RBL बैंक ने तीन तरह के खाते को बंध करने का ऐलान किया है. जिसमे निष्क्रिय खाता, इनएक्टिव अकाउंट और जीरो बेलेन्स वाले सभी बैंक खातों को बंध करने का फैसला लिया है.
1 निष्क्रिय खाता :
निष्क्रिय खाता यानि की ऐसा बैंक खाता जिसमे दो साल या उसके अधिक समय तक कोई ट्रांसेक्शन नहीं हुआ हो. उसे डॉमेट अकाउंट भी कहा जाता है. ये अकाउंट साइबर अपराधियों के निशान में रहते है. ऐसे अकाउंट को बंध करके RBL बैंक कस्टमर और बैंकिंग सिस्टम को सेफ रख सकता है.
2 इनएक्टिव खाता
पिछले 1 साल उस से ज्यादा निष्क्रिय रहने वाले अकाउंट भी बंध किये जायेंगे . इन खातों को शुरक्षित और धोखाधड़ी से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBL बैंक ने फैसला लिया है. अगर आपका भी खाता अभी इनएक्टिव है तो आप अपनी बैंक में जा के उस एक्टिव करा सकते है.
3 जीरो बेलेंस वाले खाते
काफी समय से जो भी खाते में जीरो बेलेन्स होगा वो सारे खाते भी बंध किये जायेंगे. ये कदम खाते का दुरूपयोग न हो और वित्तीय जोखिम कम करने और ग्राहकों को बैंक के साथ एक्टिव संबंध बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
खाता बनाये रखने के लिए क्या करना होगा ?
आपको अपनी बैंक में KYC अपडेट कराके आप अपना बैंक अकाउंट निष्क्रिय होने से बचा सकते है. अगर आपका भी कोई बैंक में ऐसे तरीके का खाता हो तो ,तुरंत अपनी बैंक का संपर्क करके अपना KYC पक्रिया पूरी करके अपना खाता निष्क्रिय होने से बचा सकते है. KYC करने के लिए आप ऑनलाइन भी संपर्क कर सकते है. और KYC करने के बाद अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस अमाउंट बनाए रखें और समय पर ट्रांसेक्शन जारी रखने पर आप अपना बैंक खाता निष्क्रिय होने से बचा सकते है .