Realme 14 Pro,Realme 14 Pro+ सीरीज की लॉन्च को लेकर अटकलें फिलहाल समाप्त होती नजर आ रही है और बहुत जल्द मार्केट में ‘रियलमी 14 प्रो’ और ‘रियलमी 14 प्रो प्लस’ की लॉन्चिंग को लेकर अधिसूचना देखने को मिल सकती है.
नई रिपोर्ट में किये गए दावों के अनुसार, Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की कीमत पिछले मॉडल के सामान ही होगी साथ ही कम्पनी इसे कुछ अपग्रेड के साथ मार्केट में लांच करने वाली है.
जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ को इस साल दिसम्बर या अगले साल जनवरी के महीनें तक लांच किया जा सकता है.
Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत
Realme ने अपनी अपकमिंग स्मार्टफ़ोन Realme 14 Series को भारत लांच के लिए तैयार कर दिया है. फिलहाल कीमत के बारें में बताया जा रहा हैं कि यह पूर्व स्मार्टफोंस के समान ही रहेगी. कीमत को ₹30000 के लगभग बताया जा रहा है.
Realme 14 Pro स्पेसिफिकेशन
फ़िलहाल Realme 14 Pro सीरीज के लिए कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 चिपसेटका उपयोग किया जाएगा। इसमें बेहतर कैमरा क्षमता का भी उपयोग किया गया है। बता दें, कंपनी ने पेरिस्कोप जूम कैमरा देने का भी वादा किया है. स्मार्टफ़ोन में AI अल्ट्रा क्लैरिटी 2.0 फीचर भी देखने को मिल सकता है।
Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ स्पेसिफिकेशन
- Realme 13 Pro की कीमत की बात करें तो यह भारत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ₹26,999 की कीमत लॉन्च हुआ था.
- Realme 13 Pro+ की कीमत भारत में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए ₹32,999 बताई जाती है।
Realme 13 Pro+ एक AI बेस्ड स्मार्टफोन हैं जिसमे Google Gemini को इनबिल्ट किया गया है. फ़ोन में AI नाईट विजन, AI स्मार्ट रिमूवल टूल जैसे कई शानदार AI फीचर मौजूद है. Realme 13 Pro+ एक शानदार बैटरी लाइफ के साथ।जन्म लेता है। इससे 5200 mAh की बड़ी बैटरी साथ देखने को मिलती है। इसके अलावा 80W का शक्तिशाली सुपर फास्ट चार्जर भी स्मार्टफोन के साथ मिलता है। Realme 13 Pro+ 5G केवल 20-30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। रियल में 13 प्रो प्लस में आपको एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 प्रोसेसर मिलता है।साथ ही इसमें आपको न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट भी दी जाती है।
एआई इनबिल्ट फीचर के साथ ही आपको 12जीबी रैम और 512 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलता है, जो फ़ोन को परफॉर्मेंस को और भी बढ़ा देता है। आपको बता दें कि एक अच्छी गेमिंग के लिए यह फ़ोन काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन के डिस्प्ले को भी काफी शानदार क्वालिटी के साथ बनाया गया है। फ़ोन में आपकोफ्लैगशिप के साथ 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलता है। फूल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ ही 2412×1080 पिक्सल और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93% तक देखने को मिलता है।और अगर आप वजन की बात करें तो यह सिर्फ 190 ग्राम का है।