Realme 14x 5G भारत में 18 दिसम्बर को होगा लांच, 15 हजार से भी कम कीमत पर मिलेगा ये अनोखा फीचर

Yash Bhavsar

Realme 14x 5G Launched Live in India: चीनी इलेक्ट्रॉनिक निर्माता कंपनी बहुत जल्द 18 दिसम्बर को भारत में Realme 14x 5G Smartphones Series को लॉन्च कर रही है. 

कंपनी ने पहले लीक पर रियलमी स्मार्टफ़ोन के डिजाइन और कलर आप्शन की टीज किया था. पुराने लीक में कंपनी ने कुछ मेजर फीचर के बारें में भी जानकारी प्रदान की थी. 

लेकिन इस बार कंपनी ने Realme 14x 5G की उलब्धता और कुछ अहम् जानकारी भी ग्राहकों की दी है. बताया जा रहा है कि यह रियलमी के पिछले प्रोडक्ट Realme 12x 5G का अपग्रेड वर्जन हैं, जिसमे कई नये फीचर भी जोड़े गए है. 

MixCollage 14 Dec 2024 05 48 PM 8285

Realme 14x 5G की लॉन्च डेट, डिजाइन और प्राइस रेंज

Realme 14x 5G को 18 दिसम्बर 2024 में दोपहर 12 बजे तक लॉच किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर आपको सुचना दे दी जायेगी. अगर अब इसके डिजाइन की बात की जाए तो कम्पनी ने इसका एक टीज़र लांच किया हैं, जिसमे Realme 14x 5G को ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर में दिखाया है. स्मार्टफ़ोन का लुक भी बेहद शानदार नजर आया है. 

Realme 14x 5G की कीमत की बात की जाए तो वो भी काफी कम है. बताया जा रहा हैं कि इसकी कीमत 15,000 रूपये से भी कम होगी. इसके पिछले वेरिएंट यानी की Realme 12x 5G की कीमत 4GB+128GB के लिए मात्र 11,999 रूपये रखी गयी थी. जबकि 6GB+128GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों ने 13,499 रूपये का भुगतान किया है. इससे ये कहना सही रहेगा कि रियालमी 14एक्स 5जी के लिए ग्राहकों की जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. 

Realme 14x 5G के फीचर्स

कुछ रिपोर्ट में किये गए दावों के अनुसार, Realme 14x 5G स्मार्टफ़ोन में आपको 6.67 इंच की HD+IPS LCD स्क्रीन देखने को मिल सकती है. सबसे ख़ास बात यह हैं कि इस फ़ोन में आपको 6,000 mAh का बैटरी सपोर्ट मिलेगा जिससे फ़ोन को बार-बार चार्ज करने से छुटकारा मिलेगा. वेरिएंट की बात करें तो Realme 14x 5G आपको 6+128, 8=128 और  8+256 रैम और इंटरनल स्टोरेज आप्शन के साथ उपलब्ध होगा. फिलहाल अन्य फीचर के बारें में बता पाना मुश्किल है. इसके डिजाइन को देखने के लिए आप इसके टीज़र का आनंद ले सकते है. आगामी जानकारी से सिर्फ यही पता चला हैं कि Realme 14x 5G हैंडसेट IP69 रेटिंग के साथ भारत का पहला वाटर और डस्ट रेजिस्टंट स्मार्टफ़ोन है. 

Realme 14x 5G के लिए ऑफर कब आयेगा? 

भारत में Realme 14x 5G 18 दिसम्बर दोपहर 12 बजे तक ऑफिसियल वेबसाइट ‘Realme India’ और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. स्मार्टफ़ोन पर ऑफर के लिए ‘आईसीआईसीआई’ और ‘एक्सिस’ कार्ड सबसे बेस्ट रहेगा अगर आप खरीदने के अमेजन या फ्लिप्कार्ट का चयन करते है.  

 

Share This Article
Leave a comment