Redmi Note 14 Pro 5G से उठा पर्दा, जानिये कितनी हैं कीमत 

Yash Bhavsar

Redmi Note 14 Pro 5G Launched in India: रेड्मी नोट 14 प्रो 5G अब इंडिया में लांच हो गया है. रेडमी फेंस काफी समय से इसका इन्तजार कर रहे थे लेकिन आखिर में वो समय आ ही गया जब रेडमी ने अपने Redmi Note 14 5G Series Smartphones को मार्केट में जारी कर दिया है. इस सीरिज में कई वेरिएन्ट्स को शामिल किया गया हैं जिसमे Redmi Note 14, Note 14 Pro, and Note 14 Pro Plus, has been launched in India शामिल है. 

WhatsApp Image 2024 09 22 at 10.46.41

Redmi Note 14 Pro, 14 Pro Plus Specification

रेडमी नोट 14: स्पेसिफिकेशन 

  • रेडमी नोट 14 में 6.67 इंच OLE, FHD+ रेजोल्युशन डिस्प्ले देखने को मिलती हैं जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. 
  • रैम: 6GB / 8GB, स्टोरेज: 128/256GB
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डायमेंशन 7025 अल्ट्रा 
  • रियर कैमरा 50MP प्राइमरी, 8MPअल्ट्रावाइड, 2MP मेक्रो
  • बैटरी 5110 mAh और सुपरफास्ट 45W चार्जर।

रेडमी 14 प्रो प्लस स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.67 इंच OLED, 1220×2712 रेजोल्यूशन 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, कोर्निक गोरिल्ला ग्लास.
  • प्रोसेसर:  स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3
  • रैम: 8 जीबी/ 12 जीबी, स्टोरेज: 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी।
  • रियर कैमरा: 50 एमपी प्राइमरी/ 8 एमपी अल्ट्रावाइड/50 एमपी टेलीफोटो (2.5xज़ूम) ।
  • फ्रंट कैमरा: 20 मेगापिक्सल 
  • बैटरी 6200mAh 
  • चार्जिंग: 90W सुपर फास्ट वायर्ड चार्जर

रेडमी नोट 14 प्रो 5G की कीमत 

  • 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत ₹24,999
  • 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत ₹26,999

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस की कीमत

  • 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹30,999 
  • 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹32,999 
  • 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹35,999

Redmi Note 14 5G Series Smartphones ऑफर एवं उपलब्धता 

रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14प्रो प्लस बहुत जल्द ही 13 दिसंबर से शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। आप रेडमी नोट 14 प्रो और प्रो प्लस को ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और एमेजॉन के जरिए भी ऑर्डर कर सकते हैं। अमेज़न पर रेडमी नोट बहुत ही सस्ती कीमत पर उपलब्ध होगा जिसमें आइसीआइसीआइ बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ग्राहक को विशेष छूट का लाभ भी प्राप्त है। बाजार में उपलब्ध तीनों ही मॉडल पर ₹1000 का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा. आप इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिये बिना ब्याज की EMI पर भी खरीद सकते है.

Share This Article
Leave a comment