Rohit Sharma on Test Retirement :’में कही नहीं जा रहा हूं….’ , रोहित ने संन्यास की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, बताया सिडनी मैच से क्यों थे बाहर ?

Hetal Chudasma

Rohit Sharma on Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर आख‍िर चुप्पी तोड़ी है. सिडनी टेस्ट के लंच के दौरान आज 4 जनवरी उन्होंने इस बारे में काफी बात की और बताया की इस मैच से वो क्यों बाहर रहे और वही उन्होंने टेस्ट रिटायरमेंट के बारे में भी बात की है. …

रिटायरमेंट के बारे में क्या बोले रोहित शर्मा 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास की अफवाओं पर बयान देकर  विराम लगा दिया है. वही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया की आने वाले दिनों को लेकर उनका क्या प्लान है. यही नहीं रोहित शर्मा ने इस बात का भी खुलासा किया की वो सिडनी टेस्ट मैच  में उन्होंने नहीं खेलने का फैसला क्यों लिया था. वही रोहित ने ये भी कहा की वह फ़िलहाल क्रिकेट को छोड़कर कही नहीं जा रहे. और बड़े अफ़सोस के साथ बोले की में कड़ी मेहनत करता  हूं , पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं. इसीलिए मेने सिडनी टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखा.

 

रोहित शर्मा ने आज यानि 4 जनवरी को Star Sports पर बात करते हुए यह क्लियर कर द‍िया कि वह फ‍िलहाल क्रिकेट छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं.  रोहित ने कहा, ‘मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने वाला हूं. मेने सिर्फ इस मैच से बाहर रहने का फैसला किया था, क्योकि रन नहीं बन रहे थे. में कड़ी मेहनतकरूंगा और कमबैक करूंगा. अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे.’

रोहित शर्मा ने कहा मेने सिर्फ इस टेस्ट मैच से हटने का फैसला किया है. में कही नहीं जा रहा हूं. ये रिटायरमेंट या फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं है. माइक ,पेन , या लेपटॉप वाले कोई भी क्या लिखता है ,इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ,वे हमारे बारे में कोई भी फैसला नहीं कर सकते. मैंने सिडनी आने के बाद  मैच से बाहर रेहने का फैसला किया.. हा रन  नहीं बन रहे है लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप दो महीने या छह महीने बाद रन नहीं बना पाएंगे,  मुझे इतनी तो समज है की में क्या कर रहा हूं .

इस बिच रोहित ने ये भी बताया की सिडनी मैच से बाहर रहने का फैसला उनका खुद का था. इस बारे में उन्होंने यहीं (स‍िडनी) आकर कोच (गौतम गंभीर) और चीफ सेलेक्टर (अजीत अगरकर) को जानकारी दी. इस बातचीत के दौरान उन्होंने जाते-जाते यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह कहीं भी नहीं जा रहे हैं. रोह‍ित ने कहा-अरे भाई, मैं क‍िधर भी नहीं जा रहा हूं.

रोहित शर्मा ने बतया की चीफ सेलेक्टर और हेड कोच से  क्या बात हुई ?

सिडनी मे टेस्ट मैच में क्यों बाहर रहे उसके बारे में  , हिटैमन ने कहा- मेरे सेलेक्टर अजित अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर से बात हुई. मैंने ही उनको बताया कि सिडनी टेस्ट मैच का मुकाबला टीम के लिए  बहुत खास है. ऐसे में वह चाहते हैं कि फॉर्म वाले प्लेयर टीम में खेलें, रोहित ने कहा ये निर्णय लेना काफी मुश्किल था,लेकिन मेने सोचा इन्फॉर्म प्लेयर्स खेले. इस दौरान रोहित शर्मा ने यह भी स्पष्ट कर दिया की सिडनी में आकर ही मेने इस बात का फैसला लिया है की मुझे खेलना या नहीं खेलना . क्योंकि न्यूईयर पर इस बारे में टीम को नहीं बताना चाहते थे.

 

हिटमैन रिटायरमेंट की अफवाओं पर क्या बोले

रोहित शर्मा ने इस बात चित के दौरान यह बताया की वो इस सब के बारे में ज्यादा नहीं सोचते है की 5 या 6 महीने बाद क्या होने वाला है. रोहित ने कहा, ‘बाहर लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि मेरा रिटायरमेंट कब होगा और मुझे क्या निर्णय लेने होंगे.’  मुझे अपने आप पर भरोसा है की क्या करना है. कोई माइक लेकर या लैपटॉप लेकर बैठा है, वो ये चीजें ड‍िसाइड नहीं कर सकता है. लेकिन रोहित के इस बात  से एक बात तो साफ होती है की उन्होंने अपनी रिटायरमेंट पर चल रही अफवाओं पर ब्रेक लगा दीया  है.

रोहित शर्मा ने इस दौरान ये भी कहा की में एक सेंस‍िबल आदमी हूं, 2 बच्चों का बाप हूं तो मुझे ये बात पता है कि मुझे कब और क्या फैसला लेना चाहिए. में 2007 में इस इंडस्ट्री में आया हूं और तब से यही बात सोची है कि मुझे अपने आपको ज‍िताना है. रोहित ने इस दौरान कहा कि  मुझे जो ठीक लगता है वो में करता हूं ,में दूसरे लोगो के बारे में नहीं सोचता हूं .

सुरेश रैना ने की रोहित की तारीफ 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार  ऑलराउंडर रहे  सुरेश रैना ने रोहित शर्मा की तरफ की और एक फोटो शेर किया है, जिसमे रोहित बुमराह के साथ मंत्रणा करते हुए दिख रहे है. रैना ने एक्स पर लि‍खा- रोहित टीम को  अपनी ईमानदारी और निस्वार्थता द‍िखाकर नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं.व्यक्तिगत चुनौतियों के बावजूद, वह टीम की सफलता को प्राथमिकता दे रहे हैं, और जरूरी पड ने पर खुद को भी पीछे हटा दिया.  मौजूदा टेस्ट सीरीज में उनका नेतृत्व भारत की सफलता के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है, वो खेल के सच्चे दिग्गज हैं.

Share This Article
Leave a comment