RRB Recruitment 2025: डिजिटि ,पीजीटी , और अन्य पदों के लिए आवेदन शुरू,यहाँ से लिंक करे

Hetal Chudasma

RRB भर्ती 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB ) उद्देश्य RRB में विभिन्न पदों पर 1,036  की भर्ती करना.

RRB भर्ती 2025

RRB यानि की रेलवे भर्ती बोर्ड (RAILWAY RECRUITMENT BOARD) है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आज के दिन  7 जनवरी, 2025 को विभिन्न मंत्रिस्तरीय और पृथक पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी उम्मीदवार इसका हिस्सा बनना चाहता है ,वो RRB  की ऑफिसियल वेबसाइटhttp://rrbapply.gov.in के माध्यम से RRB भर्ती 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है. इस आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2025 है.

RRB यानि की रेलवे भर्ती बोर्ड (RAILWAY RECRUITMENT BOARD) का उद्देश्य विभिन्न पदों के लिए कुल 1,036 भर्तियों को भरना है. देखा जाये तो उसमे स्नातकोत्तर शिक्षक (पोस्टग्रेज्युएट शिक्षक) ,प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (ट्रेनेड ग्रेज्युएट शिक्षक),और हिंदी में जूनियर अनुवादक,प्राथमिक रेलवे शिक्षक और RRB  में  लेबोरेटरी असिस्टेंट के पद पर भर्ती होने वाली है.

उम्मीदवार निचे दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से संबंधित आरआरबी के लिए रिक्ति विवरण, पात्रता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते हैं.

आरआरबी शिक्षक भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट  http://rrbapply.gov.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर, ‘अप्लाई’ बटन के नीचे ‘क्रिएट एन अकाउंट’ लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: अब  अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें जैसे  की नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि

चरण 4: एक बार हो जाने के बाद, अपने खाते में लॉग इन करें, आवेदन पत्र भरें और अपना पसंदीदा पद चुनें

चरण 5: आवश्यक डॉक्यूमेंट  अपलोड करें और आवेदन फीस भरे

चरण 6: आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक से एक बार चेक करे और सबमिट करें

चरण 7: आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें

उम्मीदवार अपने आवेदन को सबमिट करने के बाद भी अपने आवेदन विवरण में बदलाव कर सकते है,सिवाय चुने गऐ RRB ,ईमेल आईडी  और मोबाईल नंबर के. हालाँकि, संशोधन केवल सुधार विंडो के भीतर ही किए जा सकते हैं, जो अंतिम तिथि तक खुला रहता है, और संशोधन शुल्क का भुगतान करना होगा. 18 फरवरी, 2025 को सुधार विंडो बंद हो जायेगा.

भर्ती अभियान का उद्देश्य आरआरबी में पीजीटी (पोस्ट ग्रेज्युऐट टीचर ), टीजीटी(ट्रेनड ग्रेज्युऐट टीचर) और हिंदी में जूनियर अनुवादक सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 1,036 रिक्तियों को भरना है.

Share This Article
Leave a comment