साल 2024 खत्म होने में अब 6 ही दिन रह गए है, और नये साल 2025 (NEW YEAR ) की आने की खुशी में देश भर में तैयारी शुरू हो गई है. 1st january से ही देश मै कई फाइनेंसियल बदलाव देखने को मिलेंगे,जिनमे से कुछ लोगो के लिऐ लाभदायी तो कुछ लोगो के लिए बोझ बढ़ाने वाले हो सकते है.
1 january से कई अहम चीजो में बदलाव होने जा रह है. इस का सीधा असर आपकी जेब और आपके घर पर पड़ेगा. कई कार कंपनिया ने अपनी कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है. इसके अलावा जीएसटी पोर्टल में तीन नए बदलाव होंगे.भारतीय रिजर्व (RBI) बैंक ने भी फिक्स डिपॉज़िट(FD) से जुडी नीतियों में बदलाव किया है. इन बदलावों में घर के इस्तेमाल में होने वाले एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG Cylinder) की कीमतों से लेकर यूपीआई (UPI ) तक के रूल्स शामिल है. नये साल के कुछ खास 5 नये बदलाव के बारे में देखते है.
एलपीजी की कीमत
इस साल देश में पांच नए बदलाव होने जा रहे है. हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनिया एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती है. बीते कुछ महीनो में 19 किलोग्राम वजन वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder ) की कीमतों पर कई बदलाव किए है, लेकिन 14 किलोग्राम वाले रसोई बनाने वाला सिलेंडर (cylinder) की कीमत में कोई बदलाव आया नहीं है. ऐसे में इस बार लोगो को इसके भाव में बदलाव की उम्मीद है.
UPI के नियम
थोड़े दिनों में नया साल शुरू होने वाला है तभी रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट कि सुविधा देने के लिए UPI 123 की शरुआत की थी. तब उसकी ट्रांसेक्शन की लिमिट सिर्फ 5000 रूपये थी. जो की रिजर्व बैंक ने उसकी लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है. पहले यूजर्स सिर्फ 5000 रूपये का ही ट्रांसेक्शन कर सकते थे, पर अब यूजर्स 10 ,000 तक का ट्रांसेक्शन कर सकेंगे.
EPFO का नया नियम
EPFO जनवरी से बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है.श्रम मंत्रालय से कहा गया है की जनवरी 2025 से EPF के सदस्य पएफ का पैसा ATM के जरिये भी निकल सकते है. और अब पेंशनर्स अपनी पेंशन (Pension) राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी.
शेयर बाजार के नये नियम
सेंसेक्स ,सेंसेक्स – 50 और बैंकेक्स से मंथली एक्सपायरी में बदलाव किया है. अब यह हर शुक्रवार को नहीं पर मंगलवार को होगी. और तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी, वही दूसरी एनएसई (NSE) इंडेक्स ने नेफ्टी (nifty) 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया है.
किसानो को लोन देना का नियम
1 जनवरी से लागु होगा नया नियम, छोटे और सीमांत किसानो को बड़ी राहत. साल के पहले ही दिन से रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किसानो को बिना कोई गारंटी 2 लाख रूपये का लोन देने का फैसला किया गया है. बीते समय में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने किसानो को बिना गारंटी लोन की कीमत में बढ़त करने का ऐलान किया था. जिसके चलते अब उन्हें 1.6 लाख रुपये नहीं, बल्कि दो लाख रुपये तक का लोन मिल पाएगा.