कैंसर रोगियों के लिए फ्री mRNA Vaccine, साल 2025 में रूस करेगा लांच!

Yash Bhavsar

mRNA Vaccine: रशिया ने खुद का कैंसर वैक्सीन डेवलप किया है. रशिया सरकार ने बताया कि वो जल्द ही वैक्सीन को साल 2025 तक लांच करेंगी, जिसे मुफ्त में कैंसर रोगियों को वितरित की जायेगी. 

रूसी स्वास्थय मंत्रालय के रेडिओलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर, आंद्रेई काप्रिन ने बताया, “mRNA Vaccine के प्री-क्लिनिकल टेस्ट में ट्यूमर के विकास और मेटास्टेसिस को दबाने में अहम् सफलता हासिल हुई है”. 

वहीँ रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा. ‘रूस ने कैंसर वैक्सीन और नई जनरेशन के इम्युनोमोड्यूलेटरी मेडिसिन को निर्मित करने में अपना महत्वपूर्ण कदम उठाया है. 

MixCollage 18 Dec 2024 07 02 PM 9990

mRNA Vaccine कैसे कैंसर से लड़ने में सहायक, जानें 

रूसी स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार. mRNA Vaccine ने कैंसर से लड़ने में अपनी अहम् भूमिका निभाई है. टिका प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर के सेल्स की पहचान करने और और उन्हें नष्ट करने के लिए प्रेरित करता है. ये ठीक उसी तरह कार्य करता हैं, जैसे:- “अन्य वैक्सीन कमजोर और संशोधित वायरस का उपयोग करके शरीर में एंटीजन्स पहुंचाते है और बेहतर प्रतिरक्षा प्रणाली विकसति करने में मदद करते है.”  रिपोर्ट्स के अनुसार, यह टिका पहले चरण के कैंसर को पूरी तरह से समाप्त कर सकता हैं या कैंसर के विकास को धीमा कर सकता है. 

AI की मदद से वैक्सीन बनना होगा और भी आसान 

mRNA Vaccine को बनाने में AI अहम् भूमिका निभा सकता है. गामालेया नेशनल रिसर्च सेण्टर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक. अलेक्जेंडर गिन्ट्सबर्ग ने बताया.”आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग से वैक्सीन बनाने के समय को कम किया जा सकता है. इससे वैक्सीन बनाने की जटिल प्रक्रिया को आसान बनाकर इसे महज कुछ घंटों में पूरा कर सकता है. 

इंडिया में Cervical Cancer के सबसे ज्यादा मामले 

सर्वाइकल कैंसर भारत की महिलाओं में सबसे ज्यादा देखा जाता है. सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं को होने वाली मौत का प्रमुख कारण हैं और ये किसी अन्य कैंसर के मुकाबले सबसे ज्यादा है. सिर्फ यहीं नहीं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित आबादी में 25% अकेले इंडिया में देखी जाती है. जार्ज इंस्टीट्यूट के मुताबिक़, भारत में 5 सालों में सर्वाइकल कैंसर से जीवित रहने की दर 46% हैं और ये कैंसर की स्टेज पर दीपेन्द करता है. अधिकतम स्टेज पर बचने के चांसेज 7.4% हैं, जबकि लोकलाइज कैंसर के लिए यह दर 73.2% है. आप विस्तृत रिपोर्ट आसानी से आधिकारिक वेबसाइट के जरिये जान सकते है. 

 

Share This Article
Leave a comment