SSC MTS RESULT 2024 : जल्द ही जारी होने की उम्मीद ,यहाँ देखिए खास अपडेट

Hetal Chudasma

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024  तक 9,583 भर्तियों के लिए आयोजित मल्टी -टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवालदार परीक्षा के परिणाम जाहिर करने के लिए तैयार है. जो भी उम्मीदवार ने यह परीक्षा दी है,वो ओफिसियल वेबसाइट लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते है. अंतिम मेरिट सूचि सामान्यीकरण प्रक्रिया का इस्तेमाल करके तैयार की जाएगी,जिसमे राज्यवार कटऑफ अपेक्षित है.

SSC MTS  परिणाम :

SSC  यानि कर्मचारी चयन आयोग (STAFF  SELECTION COMMISSION ) द्वारा जल्द ही  ओफिसियल वेबसाइट http://ssc.gov.in पर मल्टी -टास्किंग स्टाफ (MTS) और  साथ ही हवलदार भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने की उम्मीद है. जिस भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था ,वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम जारी होने के बाद अपना परिणाम देख सकते है. परिणाम को देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना रहेगा.

SSC MTS की परीक्षा 30 सितंबर 2024 से लेके 14 नवंबर 2024 के बिच ली गई थी. जिसमे 9,583 भर्तियां पद भरने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए 6,144 पद और हवलदार पदों के लिए 3,439 पद शामिल किए गए थे. यह परीक्षा  कम्प्यूटर आधारित  2 सत्रों में आयोजित किया गया था.  दोनों सत्रों की टाइमिंग 45 -45 मिनिट थी. जिसमे पहले भाग में बहुवैकल्पिक प्रश्न शामिल थे और दूसरे सत्र में गलत उत्तर देने पर एक अंक का जुर्माना लगाया गया.

SSC MTS  परिणाम कैसे देखे

उम्मीदवार ओफिसियल वेबसाइट पर जा के निचे बताये गए पॉइंट्स से अपना परिणाम देख सकते है.

1 .आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : अपना वेब ब्राउजर ओपन करे और एड्र्स बार में दर्ज करके र्मचारी चयन आयोग (SSC ) की ऑफिसियल  वेबसाइट पर  जाए.

2 . परिणाम लिंक खोजें : होमपेज पर, ‘एसएससी एमटीएस परिणाम 2024’ शीर्षक वाली अधिसूचना या लिंक खोजें और आगे बढ़ने के लिए उसके  पर क्लिक करें.

3 . लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें : आपको लोग इन पेज पर दिखया जायेगा की आपकी कोण सी फिल्ड है उसके बाद सबंधित फिल्ड में अपना उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड डालिए और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए .

4 . परिणाम देखे : लॉग इन करने के बाद, आपका SSC MTS परिणाम 2024 स्क्रीन पर देखा जायेगा ,फिर उसको  सुनिश्चित कर ने के लिए आपका नाम, रोल नंबर और परिणाम स्थिति सहित सभी  को एक बार चेक कर लीजिए.

5 . परिणाम डाउनलोड करें : आप अपने डिवाइस पर पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे  जो आपको काम लग सकती है. 

6 .हार्ड कॉपी प्रिंट करे : सबसे अंत में आपको  परिणाम की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लेनी है क्योकि , भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों के दौरान या व्यक्तिगत रिकॉर्ड रखने के लिए इसकी जरूरत पड़ सकती है.

SSC MTS  ANSWER KEY 2024 : अंतिम मेरिट सूची और कटऑफ विवरण

SSC MTS  2024 के लिए अंतिम मेरिट सूची उम्मीदवारों के कच्चे अंकों पर लागू सामान्यीकरण पद्धति का उपयोग करके तय कि जाएगी . इसके अलावा प्रत्येक श्रेणी के लिए एक राज्यवार कटऑफ संकलित किया जाएगा,हालांकि अंतिम कटऑफ सामान्यीकृत अंकों पर आधारित होगी, लेकिन यह पिछले वर्ष की कटऑफ के अनुसार होने का अनुमान है.

Share This Article
Leave a comment