STOCK MARKET CRASH : साल के आखरी दिन निफ़्टी (NIFTY )और सेंसेक्स(SANSEX )लाल निशान पर ओपन हुए

Hetal Chudasma

शेयर बाजार(STOCK MARKET ) में आज साल के आखरी दिन 31 दिसंबर को सेंसेक्स (SANSEX )और निफ़्टी(NIFTY ) दोनों गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शरुआत  में ही 450 अंक से ज्यादा फिसलता देखा गया.

 

शेयर बाजार (STOCK MARKET ) में साल का आखरी दिन यानि की आज 31 दिसम्बर बहुत ही खराब रहा है. आज सुबह से ही शेयर बाजार (STOCK MARKET ) में काफी गिरावट देखि जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (SANSEX ) इंडेक्स खुलने के साथ ही 450 अंक से ज्यादा फिसल गया, और दूसरी और नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज का नेफ्टी (NIFTY ) इंडेक्स भी 100 अंक से ज्यादा टूट कर कारोबार कर रहा था. बाजार में गिरावट के दौरान बीएसइ क्वे 30 शेयरों में से 26 शेयर लाल निशान पर थे.

शेर बाजार (STOCK MARKET )खुलते ही निफ़्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट

साल 2024 का आज आखरी दिन है और आज के दिन शेयर बाजार (STOCK MARKET ) में BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,248.13 के लेवल से गिरकर 77,982.57 के लेवल पर ओपन हुआ था ,दिन की शरुआत से ही सेंसेक्स(SANSEX ) 450 अंक से ज्यादा फिसल कर 77,779.99 के स्तर तक आ गया. और बात करे NSE  के निफ़्टी50(NIFTY )की तो  उसमे भी काफी गिरावट देखने को मिली है. निफ़्टी(NIFTY ) अपने पिछले बंध 23,644.90 के लेवल से टूटकर 23,560 के स्तर पर ओपन हुआ था. पर इसके बाद इसकी गिरावट और बढ़ी और  100 अंक की गिरावट लेके 23,527.85 के लेवल पर आ गया.

ZOMATO  के साथ साथ कई और शेयर धराशय  

बात करे शेयर बाजार (STOCK MARKET ) की तो आज के दिन शरुआत से ही गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोर्ट्स से लेकर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) रिलायंस और टाटा ग्रुप की टीसीएस कंपनी के  शेयर टूटे है. लेकिन सबसे ज्यादा गिराने वाले स्टॉक की बात करे तो,लार्ज कैप में शामिल ZOMETO शेयर 1 . 70 % गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है ,तो  TECH MAHINDRA 2 . 27 % ,वही पे  INFY शेयर 1 . 94 % ,और TCS शेयर 1 . 83 % के गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.

अब बात करे मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों  की तो BHARTI AEXA 2 . 78 % गिरावट  है , AU BANK में 4 . 46 % की गिरावट देखि जा रही है,तो GODREJ INDIA में 4 . 70 %  की गिरावट देखि जा रही है और AWL शेयर में भी 7 . 28 %  गिरावट देखने को मिली है. वही स्मॉलकैप में IXIGO शेयर 3.74% टूटकर  कारोबार कर रहा है, और इस कैटेगरी में सब से ज्यादा टूटने वाला शेयर EASE MY TRIP 9 . 44 % गीरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

सोमवार के दिन क्या थी मार्केट की परिस्थिति

बात करे सोमवार की तो मतलब बीते हुऐ कल की तो कल के दिन भी शेयर बाजार(STOCK MARKET) में गिरावट देखने को मिली थी. जो की पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार तेजी से काम कर रहा था लेकिन सप्ताह के पेहले ही दिन आयी गिरावट के बिच मार्केट क्लोज होने पर निफ्टी50 (NIFTY ) करीब 168 अंक गिरकर 23644 पर क्‍लो‍ज हुआ था और सेंसेक्स(SANSEX ) भी 450 अंक फिसल कर बंध हुआ था. और निफ़्टी बैंक (NIFTY BANK ) में भी 335 अंक की गिरावट देखने में आयी थी.

 

Share This Article
Leave a comment