नए साल 2025 से हर किसी को ढेरो उम्मीद है भारतीय शेयर बाजार में निवेशक चाहते है की उनके शेयर आने वाले साल 2025 में राकेट बन जाये. इसी बिच ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी नई रिपोर्ट में अगले साल यानी 2025 के लिए कुछ फेवरेट स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें अरबपति गौतम अदानी की कंपनी का स्टॉक भी शामिल है.
विदा हो रहा साल 2024भारतीय शेयर बजार( stock market ) के निवेशकों के लिए काफी चुनौतियों से भरा हुआ साबित था. पर काफी उतार -चढ़ाव के बावजूद शानदार साबित हुआ है. इस साल सेंसेक्स(sensex ) और निफ़्टी(nifty) दोनों इंडेक्स ने अच्छे मुकाम हासिल कर लिए है. अब थोड़े ही दिनों में नया साल 2025 ( NEW YEAR ) शुरू होने वाला है. इससे के दौरान एक्सपर्ट ने नए साल में उड़ान भरने की संभावना वाले टॉप शेयरों की लिस्ट और उनके टारगेट शेयर किए हैं, जो निवेशकों को फायदा कराने वाले साबित हो सकते हैं.
साल 2025 में निफ़्टी (Nifty ) में आएगी तेजी
इस साल 2024 में शेयर बाजार ( stock market ) में निफ़्टी (Nifty ) ने कमाल कर दिया है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2024 में 26,216 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच चुका है. Axis Securities ने साल 2025 के लिए अपना अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि,यह ग्रोथ अगले साल और उसके बाद भी जारी रहेगी. Axis Securities के मुताबिक अगले साल भी निफ़्टी (nifty) का ग्रोथ ऐसी ही तेजी से बढ़ेगा. बिजनेस टुडे पर छपी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये तेजी बीते कुछ महीनों में राज्यों में हुए चुनावों के बाद मजबूत राजकोषीय पहल और राजनीतिक स्थिरता से प्रेरित रहेंगी इसके साथ ही इसमें FY25 के लिए निफ्टी-50 आय प्रति शेयर (EPS) में 7.6% की वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है, जो FY26 में बढ़कर 13.7% हो सकती है.
साल 2025 में मजबूत ग्रोथ करने वाले शेयर की लिस्ट
ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2025 में मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार कई शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिसके साथ ही इनके नए टारगेट भी पेश की गई है. आइए देखते है
कंपनी का नाम नया टारगेट प्राइस
सिप्ला शेयर (cipla share ) 1,735 रूपये
भारती एयरटेल शेयर (bharti airtel share ) 1,880 रूपये
ऐथोस शेयर (ethos share ) 3,750 रूपये
डोम्स इंडस्ट्रीज़ शेयर (doms industries share ) 3,120 रूपये
अंबुजा सीमेंट शेयर (ambuja cement share ) 675 रूपये
सिटी यूनिट बैंक शेयर (city unit bank share ) 215 रूपये
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स शेयर ( prestige estats
project share ) 2,195 रूपये
फोर्टिस हेल्थकेयर शेयर (fortis healthcare share ) 860 रूपये
श्री राम फाइनेंस (shri ram finance share ) 3,825 रूपये
ब्रोकरेज ने निवेशकों को क्या दी सलाह
शेयर बाजार में (stock market ) में इन तमाम शेयर के टारगेट बताने के बाद ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने Buy On Dips पर फोकस करने की सलाह दी है. इसके साथ ही Axis Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि रिटर्न को अधिकतम करने के लिए इन शेयरों में 12 महीने से अधिक के निवेश की सलाह निवेशकों को दी है .
लगातार 9 साल से सेंसेक्स और निफ़्टी ने दिया पॉजिटिव रिटर्न
शेयर बाजार में साल 2024 के काफी उतर चढ़ाव वाला रहा है. इसके साथ ही गलोबल परिस्थियों का असर भी स्टॉक मार्केट में देखने को मिला है . लेकिन इसके बावजूद भी शेयर बाजार(stock market ) ने इस साल पॉजिटिव रिटर्न दिया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 8.68 फीसदी, और वही निफ्टी ने 9.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. और ये लगातार 9 साल से चल रहा है की इसके सारे निवेशक फायदे में चल रहे है.