Motor Vehicle Act 2025: भारत ट्रैफिक नियमों का संचालन मोटर व्हीकल रूल्स (Motor-Vehicle Rules) के अंतर्गत किया जाता है. ऐसे में भारतीय ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के पास ऐसे कई कानून हैं जिनका उपयोग वे सड़क पर यातायात को बेहतर और सुगम बनाने के लिए कर सकती है.
हालांकि, काफी बार पूछा जाता हैं कि क्या कोई पुलिसकर्मी यातायात को बेहतर करने के लिए या किसी या मोटर-व्हीकल की जांच करने के लिए आप से बिना पूछें बाइक की चाबी निकाल सकती है? इसका सीधा और आसान जवाब हैं नहीं! कोई भी पुलिस कर्मी या ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपके वाहन से चाबी नहीं निकाल सकती है. अगर फिर भी आप ऐसी किसी अनहोनी की शिकार होते हैं तो यह जान लेना आवश्यक हैं कि यातायात कानून इस पर क्या कहता है?
चालन काटने के लिए जरुरी यातायात नियम
जब आप किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तब ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको रोकते हुए नियम और कानूनों को अंतर्गत आपको चालान भरवाने के लिए बाधित कर सकता है. एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी आपको तब भी रोक सकता हैं जब यातायात को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए इसकी जरूरत होती है.
हालांकि, आपसे चालान भरवाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी नियमों का पालन करना जरूरी हैं और ऐसा कोई नियम नहीं हैं जो एक ट्रैफिक पुलिस को चालक की चाबी उससे बिना पूछें निकालने की इजाजत देता है.
ध्यान रखें! एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपका चालान तभी बना सकता हैं जब उसके पास चालान काटने की मशीन अथवा रसीद हो, इसके अलावा आप से जुर्माना वसूलने के लिए ट्रैफिक पुलिस का अपनी वर्दी में रहना बहुत जरूरी है. जी हाँ! ये वही सफ़ेद रंग की वर्दी हैं जिसके बारे में आप सोच रहे है. अगर पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में हैं तब आप इंस्पेक्टर को उनका आईडी कार्ड दिखाने के लिए अनुरोध कर सकते है.
हालांकि. अगर पुलिस कर्मी इनमें से किसी भी नियम का पालन नहीं करता हैं तो वह आपसे चालान भरने के नाम पर जुर्माना नहीं वसूल कर सकता है. हालांकि, आपकी गाड़ी को ऐसे मौके पर पुलिस स्टेशन ले जाया जा सकता हैं जब आपके पास वाहन का RC Card उपलब्ध नहीं होता है. जब पुलिस जबरदस्ती गाड़ी की चाबी निकालें या आपसे जबरदस्ती जुर्माना वसूलने का प्रयास करें तो ऐसे में आप क्या कर सकते हैं ये भी जान लेते है.
अपनाए ये नियम!
जब कोई पुलिस कर्मी जबरदस्ती आपके वाहन से चाबी निकालें या आपसे जुर्माना वसूलने की कोशिश करें तो सबसे पहली बात की आपको बहस बिलकुल भी नहीं करना है. अगर पुलिस वाले आपको दस्तावेज दिखाने को कहता हैं तो आप उसे दिखा सकते है. फिर भी अगर बात नहीं बनती हैं तो आप ऐसे मौके पर अपने नजदीकी पुलिस थाने पर इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते है.
अगर मामला काफी बिगड़ चुका हैं और आप पुलिस स्टेशन जाने के हलाता में नहीं हैं तब आप अपने मोबाइल से पुलिसवाले की फुटेज निकाल सकते है. सिर्फ इतना नहीं आप इस वीडियो क्लिप को अदालत में सबूत के तौर पर पेश भी कर सकते है.