June 29, 2020

कौन हैं अद्रिजा रॉय?

मशहूर टेलीविजन सीरयल अनुपमा में अब आध्या की जगह एक नई एक्ट्रेस लेने वाली है.

बता दें अद्रिजा रॉय ने सीरियल में अलीशा परवीन की जगह ली है. अब वे शो में आध्या के किरदार में नजर आयेंगी. अलीशा के अनुसार, उन्हें शो से बिना किसी पूर्व सुचना के रिप्लेस कर दिया गया है.

अद्रिजा शुरुआत से ही बंगाली टेलीविजन सीरियल का हिस्सा रही है. वे बंगाली सीरियल में एक घरेलू लोकप्रिय कलाकार के रूप में उभरी है.

अर्द्रिजा ने साल 2016 में बंगाली शो ‘बेदिनी मलुआ’ कथा से एक्टिंग की शुरुआत की इसके बाद उन्होंने कई बंगाली टेलीविजन सिरियल जैसे: दुर्गा दुर्गेश्वरी, जय काली कलकत्तावाली, विक्रम बेताल सहित कई लोकप्रिय सीरियल में काम किया.

अद्रिजा बहुत कम समय में लोकप्रिय होने वाली एक बहुप्रतिभाशाली कलाकार है. साल 2023 में उन्होंने हिंदी टेलीविजन सीरियल में अपना हाथ आजमाया और धीरे-धीरे करियर में सफल होते नजर आई.

अद्रिजा का जन्म साल 1999 में कोलकाता में हुआ था. आज इस 25 वर्षीय अभनेत्री के इन्स्टाग्राम पर एक मिलियन से भी ज्यादा फोलोवर्स है.

बेहतर अवसरों को तलाशने के लिए अभिनेत्री मुंबई आई थी और आज उन्हें म्श्शुर टेलीविजन शो अनुपमा में काम करने का मौका मिला है.