APAAR ID क्या है? आधार कार्ड से कैसे हैं अलग? फायदें और नुकसान सहित आवेदन प्रक्रिया जानिये

Yash Bhavsar

APAAR ID: भारत के विभिन्न स्कूलों में अब अपार आईडी अनिवार्य कर दी गयी है. अपार आईडी से छात्रों सहित सरकार को भी कई फायदे मिलने वाले है. अपार आईडी एक तरह का यूनिक आइडेंटिटी नंबर हैं जिसमें स्टूडेंट्स से सम्ब्न्धित रिकार्ड्स शामिल है.

MixCollage 13 Dec 2024 07 28 PM 6172

अपार आईडी क्या है? What is APAAR ID in Hindi

भारत की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ‘’वन नेशन वन आईडी’ की शुरुआत की गयी हैं जिसके तहत विभिन्न स्कूलों द्वारा अपार आईडी (APAAR ID) बनाने का कार्य अब जोरों शोरों पर है. बता दे, यह आधार कार्ड से कुछ हद तक भिन्न है. अपार आईडी में भी आधार कार्ड की ही तरह यूनिक आईडी नंबर शामिल होंगे लेकिन इसमें खास ये हैं कि अपार आईडी के अन्दर स्टूडेंट से सम्बंधित जानकारी और रिकार्ड्स को शामिल किया जाएगा. अपार आईड स्टूडेंट का एक यूनिक आइडेंटिटी कार्ड हैं जिसे लगभग कई राज्य के स्कूलों में अनिवार्य कर दिया है. 

अपार आईडी के लिए लेनी होगी माता पिता स्वीकृति 

अपार आईडी को खुद से जनरेट नहीं किया जा सकता हैं इसके लिए माता-पिता की स्वीकृति लेना आवश्यक है. इसका मुख्य कारण यहाँ है कि स्टूडेंट नाबालिग हैं और आईडी जनरेट करने के आधार कार्ड की भी आवश्यकता होती है. केवल स्कूल प्रशासन ही अपार आईडी को जनरेट कर सकता है. अपार आईडी को जनरेट करने के लिए विधालय को स्टूडेंट के माता पिता की अनुमत लेना अनिवार्य है. 

अपार आईडी में कौन-कौन सी डिटेल शामिल है? 

अपार आईडी में स्टूडेंट की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित कुछ अन्य डिटेल शामिल होंगे. इसमें स्टूडेंट्स का नाम, पता, एड्रेस, जन्मतिथि जैसी व्यक्तिग डिटेल शामिल है. इसके अलावा अपार आईडी में स्टूडेंट की शैक्षणिक सबन्धित डिटेल जैसे : कैरेक्टर सर्टिफिकेट, रिजल्ट्स, प्रमाण पत्र, एवं विधायल और शैक्षणिक संस्थानों से सम्बंधित अन्य रिकार्ड्स शामिल है. 

क्या अपार आईडी आधार कार्ड से जुड़ी हुई है? 

अपार आईडी को जनरेट करने के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है. स्टूडेंट्स की अपार आईडी आधार कार्ड से जुडी हुई है. कोई भी स्टूडेंट अपने आधार कार्ड और माता-पिता की सहमती से स्टूडेंट आईडी जनरेट कर सकता है. 

अपार आईडी क्यों जरुरी हैं इसके उद्देश्य क्या है? 

  • अपार आईडी से नकली शैक्षणिक दस्तावेज मामलों से बचने में आसानी होगी. 
  • छात्रों के लिए वेरिफिकेशन करवाना आसान होगा. 
  • विधालय से सम्बंधित प्रक्रियाओं में आसानी होगी. 
  • स्कालरशिप, नौकरी और योजनाओं में आवेदन करने के लिए आसानी होगी. 
  • बच्चों को शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स प्राप्त करने में आसानी होगी. 
  • ड्रॉपआउट हुए छात्रों को ढूढने और संगठित रखने में मदद मिलेगी. 

ऑनलाइन अपार आईडी कैसे बनाए? 

  • अपार आईडी केवल शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ही बनाई जा सकती है.
  • APAAR ID लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट APAAR (education.gov.in) पर विजिट करना होगा. 
  • वेबसाइट पर आपको सभी आवश्यक सुचना प्रदान की जाएगी. 
  • आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं साथ ही माता-पिता की स्वीकृति के साथ एक कंसेंट फॉर्म भी भरना होगा. 
  • होम पेज पर आपको सबसे पहले ‘Resources” पर चले जाना है. 
  • अब आपको “APAAR Parental consent Form” डाउनलोड कर लेना है. 
  • अब फॉर्म पर दी गयी सभी आवश्यक जानकारी को भर देना है और अपने विधालय में ले जाकर शिक्षक के पास जमा कर देना है. 

 

Share This Article
Leave a comment