गृह मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है ,जिसमे बताया गया है की whatsapp , telegram , और instagram पर सब से ज्यादा ठगी हो रही है. विस्तार से जानते है ..
वर्तमान स्थिति में सोशल मिडिया का काफी क्रेज बन चूका है इसी दौरान साइबर स्कैम का भी खौफ फैला हुआ है. हाल ही में गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है ,जिसमे बताया गया है की whatsapp , telegram , और instagram पर सब से ज्यादा ठगी हो रही है.
whtasapp scam alert 2025 :
अगर आप भी सोशल मिडिया के whatsapp ,telegram ,और instagram का इस्तेमाल करते हो तो गृह मंत्रालय का रिपोर्ट आपके होश उडा सकती है. यह बात सच है की यह तीनो ऐप हमारी रोजाना ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गई है. पर खौफ की बात यह है की गृह मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा हुआ है की ये तीनो ऐप सायबर क्रिमिनल्स के लिए आसान टारगेट बन गए है. और ज्यादातर स्कैम whatsapp के जरिए ही हो रहे है.
इन ऐप पर ही क्यों टारगेट किया ?
गृहमंत्रालय के एनुअल रिपोर्ट 2023 -2024 के मुताबिक साइबर अपराधी ऐप के जरिए ही लोगो को ज्यादा से ज्यादा टारगेट कर रहे है. क्योकि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लाखो से करोडो लोग करते है,और रोजाना करते है. इसीलिए साइबर क्रिमनल ऐसे ऐप को टारगेट करते है.
whatsapp पर सब से ज्यादा स्कैम
साइबर अपराधी सब से पहले स्कैम को अंजाम देने के लिए गूगल सर्विस का इस्तेमाल करते थे. यहाँ पे वे कुछ स्पेशल ऑफर और डिस्काउंट से कुछ विज्ञापन पेश करते थे . बादमे अगर कोई यूजर्स इस ऐड को क्लिक करता है तो उन्हें बाद में whatsapp पर कॉन्टेक्ट किया जाता है बस यही से साइबर स्कैमर्स अपने स्कैम की शरुआत करते है. गृह मंत्रालय की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 के पहले तीन महीनो में सरकार को WhatsApp के द्वारा स्कैम की सबसे ज्यादा 43,797 रिपोर्ट मिलीं,इसके बाद बात करे टेलीग्राम की तो उसकी 22,680रिपोर्ट दर्ज हुई है और instagram पर स्कैम की 19,800 रिपोर्ट दर्ज की गई थी .
ग्लोबल लेवल पर भी बढ़ रहा स्कैम
गृह मंत्रालय का कहना है की रिपोर्ट के अनुसार लॉन्ड्रिंग और ऑनलाइन स्कैम्स सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी ऐसे ही स्कैम्स बढ़ रहे है. इस स्कैम में साइबर स्कैमर सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा ,घर रहनेवाली महिलाए ,और स्टूडेंट को टारगेट पर ले रही है. जिससे उन्हें भारी वित्तीय लॉस होता है.