WHATSAPP से हटा दी गई यह लिमिट 2025 आते ही ये बड़ा बदलाव

Hetal Chudasma

WHATSAPP ने नए साल के साथ नया बदलाव किया है. अगर आप भी WHATSAPP यूजर्स है, तो आपके लिए भी ये जानकारी जरुरी है. NPCI  ने भारत में व्हाट्सएप  इस्तेमाल करने वाले करोड़ो यूजर्स को  राहत देते हुए इस पर लगी ऑनबोर्डिंग लिमिट को हटा दिया है.

 

2025  की शुरुआत से ही काफी सारे बदलाव देखने को मिले है .आज के नए साल के पहले ही दिन  वॉट्सऐप के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को बड़ा गिफ्ट मिल गया है.  दुनिया के सबसे बड़े मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर  साल 2025 आते ही एक बड़ा बदलाव किया गया है. यह बदलाव NPCI की तरफ से किया गया है.  NPCI ने अब वॉट्सऐप UPI के लिए लगी ऑनबोर्डिंग लिमिट को हटा लिया है. NPCI के इस बदलाव से करोड़ों यूजर्स को बड़ा लाभ मिलने वाला है.

WHATSAPP UPI के लिए ऑनबोर्डिंग लिमिट खत्म होने के बाद अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पूरे देश में बिना किसी प्रतिबंध के यूपीआई की सर्विस प्रदान  करा सकेगा.इस नए बदलाव की जानकारी NPCI ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए  यूजर्स  तक पहुंचाई थी .

NPCI  ने करोड़ो व्हाट्सएप यूजर्स को दी  राहत 

इससे पहले भी एक बार NPCI ने WHATSAPP PAY को एक प्रोसेस के दौरान UPI यूजर बेस बढ़ाने की इजाजत दी लेकिन, अब एक अधिसूचना जारी करते हुए NPCI ने WhatsApp Pay पर यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को खत्म कर देने का फैसला लिया है. NPCI  ने अपनी एक पोस्ट पर लिखा की  WhatsApp Pay (TPAP) के लिए UPI  यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है . यानि की अब  कंपनी पुरे भारत में अपने यूजर्स के तहत UPI  की सर्विस प्रदान कर सकती है. जिस के कारण अब सभी WHATSAPP यूजर्स  WHATSAPP PAY  का इस्तेमाल कर सकेंगे.

NPCI की तरफ से  शुरुआत में WHATSAPP PAY की सुविधा कुछ ही यूजर्स के लिए सिमित रखी थी.  हालांकि साल 2022 में कंपनी ने ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा  100  मिलियन लोग को प्रदान करने का फैसला किया था. लेकिन अब NPCI ने इस लिमिट को पूरी तरह से हटा दिया है . भारत में इस समय लगभग 500 मिलियन से अधिक WHATSAPP यूजर्स है,जिनको इस फैसले से काफी लाभ होने वाला है.

Share This Article
Leave a comment