Antony Thattil & Keerthy Suresh Wedding: साउथ सिनेमा की मशहूर जानी मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी कर ली है। दोनों ही कलाकार 15 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
फिलहाल 2024 में गोवा में दोनों ने मिलकर विवाह रचा लिया है। कीर्ती सुरेश ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की कई तस्वीरें भी अपने फैन्स के साथ साझा की है। वे लाल साड़ी में बिल्कुल पारंपरिक लिबाज में नजर आ रही है। लेकिन फेंस अभी भी जानना चाहते हैं कि आखिर कीर्ती सुरेश के पति एंटनी थाटिल कौन है?
Who is Antony Thattil कौन हैं एंटनी थाटिल?
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ने हिन्दू रीती रिवाजों के साथ बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी कर ली है. एंटनी थाटिल एक सफल व्यवसायी हैं जो दुबई और कोच्ची में फैले अपने व्यवसाय के लिए जाने जाते है. वे एंटनी एस्पोरेस विंडो सॉल्यूशंस (Antony Aspros Window Solutions) नामक कम्पनी के मालिक भी है.
Antony Thattil कितनी संपत्ति के मालिक है?
एंटनी अपनी कंपनी एस्पोरेस विंडो सॉल्यूशंस के लिए जाने जाते हैं जहाँ पर उन्नत किस्म की विंडो तैयार की जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं एंटनी एक बड़े रोसोर्ट के मालिक भी हैं जो की कोच्ची में मौजूद है. आज वे अपनी आधुनिक सेवाओं और मेहनत के दम पर 150 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की सम्पत्ति के मालिक है.
एंटनी सिर्फ एक सफल बिजनेसमेन ही नहीं बल्कि एक अनुभवी इंजिनियर भी है. उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका से पूरी की है. एंटनी की यही प्रतिभा उनके बिजनेस में भी नजर आती हैं और इसी समझ ने उन्हें एक सफल व्यापरी बनाया है. एंटनी उन लोगों के लिए भी प्रेरणा हैं जो किसी स्किल के दम पर भी एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते है. अपने तकनिकी ज्ञान और कौशल से उन्होंने व्यापार में सफलता हासिल की है.
जानें से पहले बता दे, सिर्फ व्यवसाय में ही नहीं बल्कि प्रेम संबध में भी एंटनी 15 सालों तक डटे रहें और अपने अच्छे व्यक्तित्व के दम पर कीर्ति सुरेश का दिल जीतने में भी कामयाब रहें. उनका ये अविश्वसनीय प्यार आज उनके प्रेम विवाह का जीता जागता सबूत है.