Word Chess Champion D Gukesh: कौन हैं डी गुकेश, 18 साल की उम्र में बने हैं वर्ल्ड चेस चैंपियन, जानें कितनी सम्पत्ति के हैं मालिक

Yash Bhavsar

Word Chess Championship D Gukesh News: भारत के रहने वाले डी भूकेश ने सबसे कम उम्र में ही शतरंज की दुनिया में अपना नाम बना कर इतिहास रच दिया है। सिर्फ 18 साल की उम्र में ही मुकेश ने वर्ल्ड विश्व चेस चैंपियनशिप को जीतकर सबसे बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है। 

आपको बता दें, गुकेश ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में ही इस चैंपियनशिप खिताब को हासिल किया है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको डी गुकेश कौन है? डी गुकेश की फैमिली में कौन कौन है और डी गुकेश कितनी संपत्ति के मालिक हैं सब विस्तार से बताएंगे. 

MixCollage 13 Dec 2024 01 23 PM 203

Who D Gukesh कौन हैं डी गुकेश

भारतीय नौजवान और शतरंज ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने बीते गुरूवार 12 दिसम्बर, 2012 को सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा है. वो ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी साबित हुए है. गुकेश ने चीन के सिंग लिरेन को हराकर निर्णायक 14वें गेम में विजेता बनकर इस खिताब को अपने नाम किया. डी गुकेश का जन्म चेन्नई में 6 मई 2006 को हुआ था. वे महज 7 साल की उम्र से शतरंज खेल रहे है. धीरे-धीरे उन्हें शतरंज में इतनी रूची हुई की उन्होंने अपनी पढाई तक को छोड़ दिया. 

एक तरफ परिवार वाले भी उन पर यकीं करने लगे और सिर्फ चौथी कक्षा से ही वे पढाई से दूर हो गए. गुकेश का पूरा नाम डोमाराजू गुकेश है. उनके पिता एक ईएन्टी सर्जन है वहीँ उनकी माता एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट है. उनका एक भाई भी हैं जिसका नाम रेम्शबाबू वैशाली हैं जिसकी उम्र बही 22 वर्ष है. 

D Gukesh Family Details – डी गुकेश के परिवार के बारें में 

डी गुकेश की फॅमिली के बारें में बताये तो गुकेश रजनीकांत और पद्मा के सबसे छोटे बेटे है. गुकेश का एक बड़ा भाई भी हैं जिनका नाम रमेशबाबू वैशाली है. गुकेश की माता ईएनटी सर्जन वहीँ पिताजी माइक्रोबायोलॉजिस्ट है. 

D Gukesh Education Details डी गुकेश की पढाई के बारें में 

सबसे कम उम्र में शतरंज के बादशाह बन चुके डी गुकेश चेन्नई में जन्मे है. बचपन के शतरंज खेने के शौक ने उन्हें चौथी क्लास से ही पढाई से दूर करवा दिया. विश्वनाथ आनंद के बाद वे अब भारत के दुसरे विश्व चैंपियन बन गए है. कम उम्र से ही वे विश्वनाथ के साथ शतरंज की कोचिंग लिया करते थे. 

D Gukesh Total Net Worth डी गुकेश की नेटवर्थ के बारें में जानकारी 

डी गुकेश के वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर उन्हें 11 करोड़ की राशि उपहार में मिलेगी. वे इसके लावा भी कई प्रतियोगिता से आय अर्जित अर्ते है. आज उनकी टोटल संपत्ति 8 करोड़ रूपये बताई जाती है. बता दे, इसके साथ ही कुछ छोटे विज्ञापन भी उनकी आय के अन्य स्त्रोत है. 

 

Share This Article
Leave a comment